देहरादून (उत्तराखंड):अगर आप चारधाम यात्रा पर आने का प्लान कर रहे हैं और घर बैठे ही हेलीकॉप्टर बुकिंग से लेकर होटल बुकिंग और तमाम सुख-सुविधाओं को आप ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो गूगल सर्च करते हुए थोड़ा सावधान जरूर रहना होगा. बीते कुछ सालों से चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर के टिकटों की ठगी के मामलों में हुए इजाफे के बाद अब उत्तराखंड पुलिस अलग-अलग माध्यमों से लोगों से जागृत रहने और ठगी से बचने की अपील कर रही है.
फ्रॉड से बचें:उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया के जरिए सभी से आग्रह कर रही है कि ऐसे किसी भी जाल में न फंसें जो सीधे बैंक अकाउंट पर सेंध लगा दे. राज्य का पर्यटन विभाग और पुलिस विभाग चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों से अपील कर रही है कि सरकारी वेबसाइट पर ही चारधाम यात्रा से जुड़ी हेलीकॉप्टर की बुकिंग को करवाएं. अगर खुद बुकिंग संभव नहीं है तो सुनिश्चित करें कि किसी भरोसेमंद ट्रैवल एजेंट की मदद लें. लेकिन किसी भी फोन कॉल या गूगल के जरिए बताई गई फर्जी वेबसाइट पर क्लिक करके अपना नुकसान न करवाएं.
2022 में कई यात्रियों से हुई ठगी:दरअसल, साल 2022 की चारधाम यात्रा के दौरान राज्य में कई ऐसे मामले सामने आए थे, जिसमें बाहर से आने वाले यात्रियों को फर्जीवाड़े का शिकार होना पड़ा था. ज्यादातर मामलों में हेलीकॉप्टर सर्विस देने के नाम पर पहले यात्रियों का टिकट बुक किया जाता था और फिर मोबाइल पर कैंसिलेशन का मैसेज भेज दिया जाता था. जब यात्रा संपर्क करते थे तो उनके और पैसे ठगे जाते थे. इसके साथ ही कई यात्री चारधाम यात्रा को लेकर गूगल सर्च करते थे जहां कुछ फर्जी लिंक और फोन नंबरों के चक्कर में पड़कर काफी पैसे की चपत लगाई गई है.
पढ़ें-Uttarakhand: चारधाम के लिए पहली बार IRCTC से बुक हो रही हेली टिकट, जानें रूट और किराया