देहरादून:कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) केन्द्र और राज्य सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उनके हमलावर अंदाज पर बीजेपी डिफेंड करती नजर आती है. वहीं उनका हमलावर पहाड़ी अंदाज भी काफी चर्चाओं में रहता है. हरीश रावत का कुछ ऐसा ही अंदाज राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सामने आया है. उन्होंने इसी बहाने अपने तरकश से एक ऐसा तीर छोड़ा है, जिससे बीजेपी खेमे में खलबली मचनी तय है.
हरीश रावत ने कसा तंज:हरीश रावत ने बीजेपी के कद्दावर नेता मुरली मनोहर जोशी के बहाने पीएम मोदी पर तंज कंसा है. उन्होंने उत्तराखंड की गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा में ट्वीट कर लिखा है कि नरेंद्र मोदी दाज्यू (कुमाऊंनी में बड़े भाई को कहा जाता है), म्यर मुल्कक( मेरे क्षेत्र के) गुरुजी मुरली मनोहर जोशी ज्यूक नंबर कब आल (उनका नंबर कब आएगा), उनोंकें बिलकुल ही भूल गछा (उनके बिलकुल ही भूल गए हैं). इसका अर्थ है पीएम नरेंद्र मोदी मेरे उत्तराखंड के गुरुजी मुरली मनोहर जोशी (BJP leader Murli Manohar Joshi) का नंबर राष्ट्रपति के लिए कब आएगा. आप तो उनको बिल्कुल ही भूल गए हैं. वहीं हरीश रावत ने अपने पोस्ट में गढ़वाली में लिखा है कि नरेन्द्र मोदी भैजी हमरू मुल्कुक गुरुजी मुरली मनोहर जोशी जीक नंबर कबतक आलूं, यूंते तां तुम कते भूल बिलकुल ही बिसर ग्यो बारे.
पढ़ें-स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने मुरली मनोहर जोशी से की मुलाकात, उत्तराखंड के विकास पर हुई चर्चा
राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर साधा निशाना:बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा ने आदिवासी महिला नेता को अपना उम्मीदवार बनाया है. द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में ऐलान किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'हमने एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मदीवार घोषित किया. 'राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए द्रौपदी मुर्मू के नाम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्टि की.