देहरादून : कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के पद संभालने के बाद सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी कार्यभार ग्रहण किया. विधानसभा भवन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में यशपाल आर्य को जिम्मेदारी सौंपी गई. साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने भी आज पदभार संभाला है. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान कांग्रेस की कलह खुलकर सामने आई.
इस कार्यक्रम में भी कांग्रेस के नौ विधायक शामिल नहीं हुए. इस वजह से कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक भी नहीं हो पाई. नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष ने विधायकों के समर्थन के बिना ही कार्यभार ग्रहण किया. नेता प्रतिपक्ष का पद ग्रहण करने के बाद यशपाल आर्य ने कांग्रेस हाईकमान को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर जनता की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी.