हैदराबाद : उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की बढ़ती अटकलों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को दिल्ली पहुंचे. हालांकि, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि वो अपने पार्टी के अध्यक्ष से मिलने आए हैं.
सूत्रों के अनुसार नड्डा ने अमित शाह से उत्तराखंड मामले पर बात की है. जानकारी के अनुसार असंतुष्ट पार्टी नेताओं से कल बात हो सकती है, उसके बाद कोई बड़ा फैसला हो सकता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम रावत सांसद अनिल बलूनी से मिलने उनके आवास पहुंचे. दोनों नेताओं में अंदरखाने बातचीत हुई. इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे.
हालांकि, ईटीवी भारत ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री रावत को दिल्ली तलब किया है. शनिवार को देहरादून में दो केंद्रीय पार्टी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई थी उत्तराखंड कोर ग्रुप की बैठक. तत्पश्चात पार्टी के सुत्रों ने बताया था कि अब रावत से दिल्ली में चर्चा होगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी के विधायक सरकार के कार्य करने के तरीके से नाराज थे.
सोमवार को रावत के गैरसैंण और देहरादून में कई कार्यक्रम थे लेकिन दिल्ली से आए बुलावे के बाद उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए.
मंत्रिमंडल विस्तार सहित प्रदेश भाजपा विधायकों में असंतोष की बातें गाहे-बगाहे उठती रही हैं लेकिन प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों ने शनिवार शाम तब जोर पकड़ लिया था जब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी मामलों के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार सिंह पर्यवेक्षक की भूमिका में देहरादून पहुंचे और कोर ग्रुप की बैठक हुई.
हालांकि राज्य पार्टी कोर ग्रुप की यह बैठक पहले से प्रस्तावित नहीं थी और ऐसे समय में बुलाई गई जब प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में राज्य विधानसभा का महत्वपूर्ण बजट सत्र चल रहा था.