फर्रुखाबाद :उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) रविवार को दौरे पर पहुंची. इस दौरान 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
पंचायत चुनाव में धांधली के सवाल पर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि की ये सब भ्रामक है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) धांधली पर विश्वास नहीं करती है. बहुगुणा ने कहा कि आप जीत जाएं तो सब ठीक है. हार जाएं तो सब गलत है.
बहुगुणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोग लोगों का झुकाव बहुत अधिक है. पंचायत चुनाव के दौरान लखीमपुर में महिला के साथ अभद्रता के सवाल पर उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो का सरकार ने संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई की गई थी. रीता बहुगुणा ने कहा कि प्रियंका गांधी 6 महीने में एक बार यूपी आती हैं. कहीं जाती हैं और फोटो खिंचवा कर निकल लेती हैं. यह कोई सही राजनीति नहीं है.