दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Madarsa Board Result 2022: लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें अपना परिणाम

अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री धर्मपाल सिंह उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के रिजल्ट की आज घोषणा कर दी गई. इस साल प्रदेश में 1 लाख 14 हजार 247 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.

UP Madarsa Board Result 2022
UP Madarsa Board Result 2022

By

Published : Jul 26, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 6:40 PM IST

लखनऊ:ICSE, CBSE के बाद आज उत्तरप्रदेश मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board Result 2022) ने अपने नतीजे घोषित कर दिए. लखनऊ से जारी हुए नतीजों के मुताबिक वर्ष 2022 में 81.54 प्रतिशत बच्चों ने कामयाबी हासिल की है. इस खास मौके पर उत्तरप्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद मौजूद रहे. कैंडिडेट्स नतीजे मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए यूपी मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.inपर क्लिक करें.

वर्ष 2022 की मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 1 लाख 14 हजार 247 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें 93,156 छात्रों ने कामयाबी हासिल की. इसमें 45,147 छात्र और 48,009 छात्राओं ने बाजी मारी. चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि सेकंडरी इम्तिहान में बदायूं के अरमान खान ने 93.17 प्रतिशत के साथ पहला स्थान, कन्नौज के मोहम्मद असलम ने 92.83 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं, औरैया जिले के अहकाम अली ने तीसरा स्थान हासिल किया.

सेकंडरी इम्तिहान में बदायूं के अरमान खान ने 93.17 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल किया.

सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं में टॉप करने वाले कानपुर के मोहम्मद नसीम ने 95.4, दूसरे स्थान पर कानपुर के अफजाल खान और तीसरे स्थान पर मोहम्मद मुजाहिद रहे. कामिल की कक्षा में मुरादाबाद के अर्शी अरशद ने 85.44 अंक हासिल किए, अश्फा खातून ने 85.06, मुरादाबाद की सदफ ने 84.69 प्रतिशत अंक हासिल किए. वहीं, फाजिल की परीक्षाओं में मोहम्मद असलम ने औरैया से 87.50 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. गाजीपुर की बुशरा ने 87 और मुरादाबाद की आफिया ने 86.50 प्रतिशत अंक हासिल कर के तीसरा स्थान हासिल किया.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • जारी होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsdc.gov.in पर जाएं.
  • यहां आपको होमपेज पर एक लिंक दिखेगा, उसमें Exam Results पर क्लिक करें.
  • इस पर क्लिक करने पर जो पेज खुले, उस पर Exam Results 2022 नाम का लिंक ढूंढें.
  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपनी ब्रांच यानी मुंशी, मौलवी, आलिम और फाजिल आदि जिसका रिजल्ट उन्हें देखना है, उसका चुनाव करना होगा.
  • अपनी ब्रांच पर क्लिक करें और जो पेज खुले उस पर रोल नंबर डालें और सबमिट का बटन दबाएं.
  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा.
  • यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो प्रिंट भी ले सकते हैं.

पढ़ेंः मदरसों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : सैयद शहजादी

इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक

यूपी मदरसा बोर्ड के नतीजे देखने के लिए आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं.

  • upsdc.gov.in
  • madarsa board.upsdc.gov.in 2022
  • gov.in result 2022

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 26, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details