हैदराबाद: तेलंगाना के शहर हैदराबाद में एक मामला सामने आया है, जिसमें स्नैपचैप पर एक युवक की मुलाकात एक युवती से हुई, जिसके बाद अब वह युवक उस युवती को न्यूड वीडियो भेजकर परेशान कर रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्नैपचैट के जरिए एक युवक ने पीड़ित युवती से संपर्क किया और कुछ दिनों तक बात करने के बाद उसे आपत्तिजनक तस्वीरें भेजकर उसे परेशान करने लगा. आखिरकार पीड़ित युवती ने महिला संघ का मदद से उस युवक को पकड़ लिया.
यह घटना हैदराबाद की है, जहां एक युवती को आपत्तिजनक वीडियो भेजकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई. पीड़िता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी नाम अली है. आरोपी युवक से उसकी पहचान एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट के जरिए हुई थी. पीड़ित युवती हैदराबाद में बीटेक की पढ़ाई कर रही थी. युवती के संपर्क में आया युवक उससे फोन पर बातचीत और वीडियो कॉल करता रहा.