सिंगरौली : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 15 साल का 10वीं पास छात्र ब्लैकमेल कर लोगों से पैसे ऐंठता था. नाबालिग छात्र लड़की बनकर लड़कों से पहले बात करता था और न्यूड वीडियो कॉल करवाता था. फिर उस कॉल को रिकॉर्ड कर वायरल करने के नाम पर मोटी रकम वसूलता था. नाबालिग ने सबसे पहले इस जाल में अपने ही सगे चाचा को फंसाया था. पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर को VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के जरिए डाउनलोड कर लड़की बनकर लड़कों को वॉट्सऐप कॉल किए. फिर वीडियो कॉल कर उनकी न्यूड रिकॉर्डिंग कर ली. वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर पैसे ऐंठने लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रीवा बाल सुधारगृह भेजा है.
युवक की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि सिंगरौली जिले के मोरवा निवासी एक 21 वर्षीय युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत की कि एक लड़की उसका न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल कर रही है. उसने यह भी बताया कि उसके पड़ोस का ही एक कंप्यूटर जानकार लड़का सॉफ्टवेयर के माध्यम से वीडियो को फैलाने से रोक लेता था, लेकिन वह भी अब रोक नहीं पा रहा है. पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामले की जांच की शुरू की और आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया.
टेक्नोलॉजी का जानकार है नाबालिग आरोपी
एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि आरोपी ने VPN के जरिए लोकेशन यूएई दिखाकर भारत में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर (Text Now App) अपने फोन में इंस्टाल कर रखा था. इससे वह लड़कियों के नाम से लड़कों को वॉट्सऐप पर कॉल करता था. आरोपी ने अब तक 15 से ज्यादा फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे ठगे हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी आईडी को इस्तेमाल करके बंद कर देता था. इनमें से कई आईडी बंद भी हो चुकी हैं.
इस तरह होता था पैसों का लेनदेन