दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जब पीएम मोदी को ढूंढते आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन - Biden walked up to PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी जर्मनी के दौरे पर हैं. वह जी -7 की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. इस बीच उन्होंने वहां पर दुनिया के दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. इस दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है.

pm modi with us president
पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति संग

By

Published : Jun 27, 2022, 10:53 PM IST

म्यूनिख : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी जर्मनी के दौरे पर हैं. वह जी -7 की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. इस बीच उन्होंने वहां पर दुनिया के दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. इस दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है.

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए उन्हें पीछे से टोकते हैं. बल्कि उनके कंधा पर हाथ रखकर उनसे मिलने पहुंचे.

जिस समय बाइडेन ने पीएम मोदी को पीछे से थपकी दी, उस वक्त पीएम मोदी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से बात कर रहे थे. तभी बाइडेन आए, और पीएम मोदी को पीछे से थपकी दी. पीएम मोदी उन्हें देखकर हाथ मिलाने गए. इस गर्मजोशी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इसी तरह से पीएम मोदी का एक और वीडियो सामने आया है. इस तस्वीर में पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ चाय पीते नजर आ रहे हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति संग चाय पीते पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details