वाशिंगटन: अमेरिका के लिए तैयार 1.5 खरब डॉलर के बजट प्रस्ताव में यूक्रेन और पूर्वी यूरोपीय देशों की सहायता पैकेज को बढ़ाकर 14 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव किया गया है. प्रस्ताव को इस सप्ताहांत कांग्रेस द्वारा अनुमति मिलने की उम्मीद है. वहीं यूक्रेन की मदद करने को लेकर डेमाक्रेटिक और रिपब्लिकन सदस्य साथ हैं.
रूस के हमले के बाद यूक्रेन का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है. वार्ताकारों ने बताया कि क्षेत्र को सैन्य, मानवीय और आर्थिक मदद के लिए पैकेज सोमवार के 12 अरब डॉलर से बढ़ाकर 14 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव दिया है. बता दें की राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले सप्ताह सहायता राशि 10 अरब डॉलर करने का अनुरोध किया था.
व्हाइट हाउस में बाइडन ने कहा, 'हम यूक्रेन के प्रति अत्याचार, दमन, हिंसा की कार्रवाई के खिलाफ समर्थन करने जा रहे हैं.' यूक्रेन को मदद देने को लेकर दोनों दलों में सहमति है और यह कांग्रेस (अमेरिकी संसद) की युद्धग्रस्त देश की मदद की इच्छा को प्रदर्शित करता है. हालांकि इसमें कई ऐसे सदस्य भी हैं जिन्होंने आपत्ति जताई है.
यह भी पढ़ें-यूक्रेन को वर्ल्ड बैंक की मदद, 723 मिलियन डॉलर का वित्तीय पैकेज मंजूर
रिपलब्किन सदस्यों ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन और नाटो देशों की मदद करने और रूस और उसके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के मामले में बाइडन धीमी गति से बढ़ रहे हैं. कांग्रेस को 1.5 खरब डॉलर के इस बजट को शनिवार तक पारित करना है और ऐसा नहीं होने पर चुनाव के साल में कई संघीय एजेंसियों को बजट अभाव में बंद करना होगा जिससे सांसद बचना चाहेंगे.