नई दिल्ली :संघ लोक सेवा आयोग (upsc) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिए. देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 10 अक्टूबर को आयोजित हुई परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा 2021 के लिए पात्र हैं, जो 7 जनवरी से 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या लगभग 712 होने की उम्मीद है जिसमें बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित 22 रिक्तियां शामिल हैं.सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की संख्या इस परीक्षा के माध्यम से वर्ष में भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या का लगभग बारह से तेरह गुना है. वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक यूपीएससी का नई दिल्ली के धौलपुर हाउस में अपने परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक सुविधा काउंटर है, जहां उम्मीदवार अपने परिणामों के बारे में कोई भी जानकारी /स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के साथ-साथ प्रत्येक चरण की कट-ऑफ अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद आयोग द्वारा जारी की जाएगी. UPSC प्रीलिम्स 2021 इस भर्ती प्रक्रिया का पहला दौर है. प्रीलिम्स और मेन्स राउंड दोनों को क्लियर करने वाले उम्मीदवार फिर इंटरव्यू / पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकेंगे.
पढ़ें- UPSC 2020 Result : जम्मू-कश्मीर के नौ उम्मीदवारों ने उत्तीर्ण की परीक्षा