दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिविल सर्विस (मुख्य) परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से होगी : यूपीएससी - UPSC Civil Services Exam 2021

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को कहा कि सिविल सर्विस (मुख्य) परीक्षा, 2021 अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से होगी. पढ़िए पूरी खबर...

upsc
यूपीएससी (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 5, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 6:29 PM IST

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को कहा कि सिविल सर्विस (मुख्य) परीक्षा, 2021 अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार से होगी. यूपीएससी ने राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों को उनकी आवाजाही में कोई असुविधा नहीं हो. आयोग ने कहा कि राज्यों से कहा गया है कि यदि आवश्यक हो तो उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्रों और परीक्षा अधिकारियों के पहचान पत्रों का उपयोग आवाजाही पास के रूप में किया जा सकता है.

आयोग ने एक बयान में कहा, 'कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न मौजूदा स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद, आयोग ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को कार्यक्रम के अनुसार यानी 7, 8, 9, 15 और 16 जनवरी, 2022 को आयोजित करने का निर्णय लिया है.'

ये भी पढ़ें - AISSEE 2022 परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार-में आयोजित की जाती है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 5, 2022, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details