बिजनौरःजिले में सिख परिवार की ओर से जबरन ईसाई धर्म स्वीकारने (conversion of religion) का आरोप लगाया गया है. तहरीर के मुताबिक पीड़ित शख्स की ओर से ईसाई धर्म न स्वीकारने पर पगड़ी उतारकर जबरन कैंची से बाल काटने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके विरोध में सिख और हिंदू समाज के नेताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया.
पूरा मामला बिजनौर जिले के बढ़ापुर थाना इलाके के गांव चम्पतपुर चकला गांव का है. थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक यहां रहने वाले सिख समाज के महेंद्र सिंह ने गांव के ही बलवीर सिंह, मंगल सिंह, छिंदर सिंह और अमरीक सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित महेंद्र सिंह कि मानें तो इन चारों आरोपियों ने उनके पुत्र गुरप्रीत पर जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करने का पहले दबाव बनाया. उनका आरोप है कि जब पुत्र गुरप्रीत ने ईसाई धर्म नहीं स्वीकारा तो 14 दिसंबर की शाम को आरोपियों ने उसे पीटा. इसके बाद आरोपियों ने उनकी पगड़ी उतारकर बाल काट दिए. इस मामले के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने बढ़ापुर थाने जाकर पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले को लेकर सिख समाज के लोगों में खासा रोष है.