पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की समाप्ति पर अंतिम दिन राष्ट्रगीत (Uproar In Assembly Over Vande Matram Song) को लेकर जमकर बवाल हुआ. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने राष्ट्रगीत गाने (National Song Vande Mataram) का विरोध किया और इसको लेकर सवाल भी खड़े किए.
जैसे ही AIMIM नेता ने वंदेमातरम् गाने पर ऐतराज जताया बीजेपी नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान सदन में खूब हंगामा हुआ. दरअसल, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी हंगामा हो गया. इस बार राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाने पर सदन में हंगामा (Uproar on National Song Vande Mataram) हुआ.
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने सदन के सत्रावसान पर राष्ट्रगीत गाने से मना कर दिया. उन्होंने सदन के अंदर राष्ट्रगीत के गायन पर सवाल खड़े कर दिए. अख्तरुल इमान ने कहा कि राष्ट्रगीत बाध्यकारी नहीं है.
'ये देश 135 करोड़ देशवासियों का देश है. ये देश सेकुलर है. ये देश सबका है. उनको (बीजेपी वालों को) अगर हिन्दू राष्ट्र पसंद है तो वो नेपाल चले जाएं. किसी की मजाल नहीं है कि ये (राष्ट्रगीत) कहलवाए. मैं कह रहा हूं कि भारत में किसी के डंडे का राज नहीं है. भारत किसी की नीजि संपत्ति नहीं है. कोई इसे गाता है तो मैं रोक नहीं सकता. एसेंबली में जो हमारे बुजुर्गों ने जो परंपराएं दी हैं उसे निभाना लाजिम है. ये नई परंपरा डाली जा रही है. ये थोपा जा रहा है'- अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष, AIMIM