दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ragging Video: बिजनेस स्कूल में जूनियर छात्रों की रैगिंग पर हंगामा तोड़फोड़, 200 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज, संस्थान की भूमिका की भी होगी जांच

Ragging in Doon Business School उत्तराखंड के प्रतिष्ठित दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें सीनियर छात्र उसे बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. रैगिंग की शिकायत प्रबंधन से करने के बाद प्रबंधन ने रैगिंग करने वाले छात्रों के साथ ही पीड़ित को भी निष्कासित किया है. इससे गुस्साए छात्रों ने दून बिजनेस स्कूल में जमकर हंगामा कर दिया. शिक्षण संस्थान में हुए इस तरह के उपद्रव पर एसएसपी देहरादून ने कड़ा रुख अपनाया है.

Ragging in Doon Business School
दून बिजनेस स्कूल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 6:09 PM IST

दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग के बाद निष्कासन पर हंगामा

देहरादून (उत्तराखंड): राजधानी के सेलाकुई स्थित दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया है. कॉलेज प्रबंधन ने रैगिंग करने वाले छात्रों को 30 दिन के लिए निष्कासित कर दिया है. चौंकाने वाली बात ये है कि पीड़ित और उसे बचाने आए छात्रों को भी 21 दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया है. इससे छात्रों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया.

दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग:रैगिंग के लिए चर्चा में आए दून बिजनेस स्कूल में मंगलवार रात खूब हंगामा हुआ. निष्कासन से गुस्साए पीड़ित छात्र और उसके साथियों ने दून बिजनेस स्कूल के परिसर में बवाल किया. छात्र इतने गुस्से में थे कि उन्होंने बिजनेस स्कूल के कैंपस में शीशे तोड़ डाले. इतने पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो परिसर के गमले भी जमींदोज कर दिए. गुस्साए छात्रों ने दून बिजनेस स्कूल के बोर्ड और कूड़ादान भी उखाड़ कर यहां वहां फेंक दिए. छात्रों का आक्रोश इतना अधिक था कि उन्होंने स्कूल परिसर में खड़ी गाड़ी को भी जोर लगाकर पलटा दिया. दून बिजनेस स्कूल में हंगामे की सूचना पुलिस को भी मिली. आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छात्रों को शांत कराया.

छात्र ने वीडियो जारी करके सुनाई व्यथा: देहरादून के सेलाकुई में स्थित दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग की मार झेलने वाले पीड़ित छात्र ने अपने साथ हुई ज्यादती का वीडियो जारी किया. जिस छात्र के साथ रैगिंग हुई वो बीबीए द्वितीय वर्ष में पढ़ता है. वरिष्ठ छात्रों द्वारा ली गई रैगिंग इतनी भयानक थी कि पीड़ित छात्र के शरीर पर जहां तहां चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि दून बिजनेस स्कूल सेलाकुई की रैगिंग की ये घटना दो दिन पहले की है.

पीड़त छात्रों को भी निष्कासित करने का आरोप:रैगिंग का शिकार हुए छात्र ने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की. आरोप है कि दून बिजनेस स्कूल के प्रबंधन ने आरोपी छात्रों पर कार्रवाई के साथ ही पीड़ित छात्र और उसके साथियों पर भी एक्शन ले लिया है. बताया जा रहा है कि रैगिंग करने के आरोपी छात्रों को दून बिजनेस स्कूल से एक महीने के लिए निष्कासित किया गया है. साथ ही पीड़ित छात्र और उसे बचाने वाले छात्रों को भी 21 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. स्कूल प्रबंधन के इस फैसले से पीड़ित छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने मंगलवार रात दून बिजनेस स्कूल के परिसर में जमकर हंगामा मचाया.

रैगिंग की पिटाई से युवक के शरीर पर पड़े नीले निशान:पीड़ित ने रैगिंग का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में एक युवक बेड के पास जमीन में बैठे युवक को लात मार रहा है. पिटाई से पीड़ित युवक जोर-जोर से चिल्ला रहा है. इसके बावजूद वो युवक नीचे बैठेक युवक को लात मार रहा है. इसी दौरान बेड से उतरकर दूसरा युवक भी नीचे बैठे युवक को लात मारता है. इसके बाद युवक की पीठ और पैरों पर पिटाई के निशान वाली फोटो भी वीडियो में दिखाई देती हैं. युवक के शरीर पर ये निशान रैगिंग के दौरान हुई मारपीट के ही लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: छात्रों के सिर मुंडवाने का मामला: कॉलेज में हुई थी रैगिंग, सीनियर्स पर ₹5000 जुर्माना, चप्पे-चप्पे पर CCTV

पीड़ित छात्र ने मांगा न्याय: पीड़ित छात्र वीडियो में अपना दर्द बयान करता है. छात्र वीडियो में कहता है कि सीनियर छात्रों ने उसकी रैगिंग ली है. उसे जमकर पीटा है. इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन को की गई. स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को 30 दिन के लिए स्कूल से निष्कासित किया लेकिन अफसोस की बात ये है कि उसे और उसको बचाने आए छात्रों को भी 21 दिन के लिए निष्कासित किया गया है. पीड़ित छात्र की भाषा से वो पश्चिम बंगाल का निवासी लग रहा है.

पुलिस का ये कहना है: वहीं, इस मामले में पुलिस का बयान भी आया है. सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया कि,दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया है. इसकी जांच हो रही है. शिकायती पत्र आने के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होगा.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में कई छात्र हो चुके निलंबित, जानिए अब क्या बोले छात्र?

200 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा: सेलाकुई स्थित दून बिजनेस स्कूल में हुए हंगामे के बाद एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लिया है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि छात्रों द्वारा की गई तोड़-फोड व मारपीट की घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने उनको समझाने और शांत करने का प्रयास किया लेकिन छात्रों ने तोड़-फोड़ जारी रखा और मौके पर मौजूद गाड़ियों व अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. इसके साथ ही पुलिस पर भी हमले का प्रयास किया गया. स्थिति को देखते हुए मौके पर अन्य थानों से पुलिस बल को बुलाया गया और शांति व्यवस्था कायम की गई. सेलाकुई थानाध्यक्ष की तहरीर के आधार पर 150 से 200 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

कॉलेज प्रबंधन की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी:एसएसपी ने बताया कि, कॉलेज प्रबंधन से जानकारी पता करने पर उन्होंने बताया कि पिटाई का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दो दिन पुराना है. कॉलेज में बीबीए सेकेंड इयर व थर्ड इयर के छात्रों के बीच ऐसी बात प्रकाश में आई थी, जिसमें उनके बीच झगड़ा हो गया था. इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने कुछ छात्रों को अस्थायी रूप से निलंबित किया है और पूरे मामले की जांच के लिए एक इंटरनल कमेटी बनाई है. ये कमेटी छात्रों के बीच हुए झगड़े और रैंगिग की घटना की जांच कर रही है. इस दौरान 19 सितंबर को सोशल मीडिया पर रैगिंग से संबंधित एक वीडियो वायरल हो गया, जिससे छात्र आक्रोशित हो गए और कॉलेज में तोड़-फोड़ की घटना की गई.

एसएसपी ने बताया कि, कॉलेज परिसर में हुई घटना को लेकर थानाध्यक्ष सेलाकुई की तरफ से 150 से 200 अज्ञात छात्रों के विरुद्ध बलवा, सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस टीम पर हमला करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि, अगर तभी कॉलेज प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी जाती, तो मंगलवार रात को कॉलेज में हंगामा इतना नहीं बढ़ता. इस कारण कॉलेज प्रबंधन की इस लापरवाही को देखते हुए मुकदमे में विवेचना में रखा गया है. एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अगर पीड़ित छात्रा रैगिंग को लेकर शिकायत करता है, तो पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

सभी संस्थानों की जिम्मेदारी होगी तय:इसके साथ ही SSP अजय सिंह ने कहा कि, इस मामले को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन के साथ बैठक की जाएगी और उन्हे संस्थानों में अनुशासन बनाए रखने की हिदायद दी जाएगी. किसी विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देनी होगी. साथ ही यदि संस्थान में इस प्रकार के मामले सामने आते हैं तो उनकी जवाबदेही भी तय होगी.

Last Updated : Sep 20, 2023, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details