देहरादून (उत्तराखंड): राजधानी के सेलाकुई स्थित दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया है. कॉलेज प्रबंधन ने रैगिंग करने वाले छात्रों को 30 दिन के लिए निष्कासित कर दिया है. चौंकाने वाली बात ये है कि पीड़ित और उसे बचाने आए छात्रों को भी 21 दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया है. इससे छात्रों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया.
दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग:रैगिंग के लिए चर्चा में आए दून बिजनेस स्कूल में मंगलवार रात खूब हंगामा हुआ. निष्कासन से गुस्साए पीड़ित छात्र और उसके साथियों ने दून बिजनेस स्कूल के परिसर में बवाल किया. छात्र इतने गुस्से में थे कि उन्होंने बिजनेस स्कूल के कैंपस में शीशे तोड़ डाले. इतने पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो परिसर के गमले भी जमींदोज कर दिए. गुस्साए छात्रों ने दून बिजनेस स्कूल के बोर्ड और कूड़ादान भी उखाड़ कर यहां वहां फेंक दिए. छात्रों का आक्रोश इतना अधिक था कि उन्होंने स्कूल परिसर में खड़ी गाड़ी को भी जोर लगाकर पलटा दिया. दून बिजनेस स्कूल में हंगामे की सूचना पुलिस को भी मिली. आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छात्रों को शांत कराया.
छात्र ने वीडियो जारी करके सुनाई व्यथा: देहरादून के सेलाकुई में स्थित दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग की मार झेलने वाले पीड़ित छात्र ने अपने साथ हुई ज्यादती का वीडियो जारी किया. जिस छात्र के साथ रैगिंग हुई वो बीबीए द्वितीय वर्ष में पढ़ता है. वरिष्ठ छात्रों द्वारा ली गई रैगिंग इतनी भयानक थी कि पीड़ित छात्र के शरीर पर जहां तहां चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि दून बिजनेस स्कूल सेलाकुई की रैगिंग की ये घटना दो दिन पहले की है.
पीड़त छात्रों को भी निष्कासित करने का आरोप:रैगिंग का शिकार हुए छात्र ने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की. आरोप है कि दून बिजनेस स्कूल के प्रबंधन ने आरोपी छात्रों पर कार्रवाई के साथ ही पीड़ित छात्र और उसके साथियों पर भी एक्शन ले लिया है. बताया जा रहा है कि रैगिंग करने के आरोपी छात्रों को दून बिजनेस स्कूल से एक महीने के लिए निष्कासित किया गया है. साथ ही पीड़ित छात्र और उसे बचाने वाले छात्रों को भी 21 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. स्कूल प्रबंधन के इस फैसले से पीड़ित छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने मंगलवार रात दून बिजनेस स्कूल के परिसर में जमकर हंगामा मचाया.
रैगिंग की पिटाई से युवक के शरीर पर पड़े नीले निशान:पीड़ित ने रैगिंग का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में एक युवक बेड के पास जमीन में बैठे युवक को लात मार रहा है. पिटाई से पीड़ित युवक जोर-जोर से चिल्ला रहा है. इसके बावजूद वो युवक नीचे बैठेक युवक को लात मार रहा है. इसी दौरान बेड से उतरकर दूसरा युवक भी नीचे बैठे युवक को लात मारता है. इसके बाद युवक की पीठ और पैरों पर पिटाई के निशान वाली फोटो भी वीडियो में दिखाई देती हैं. युवक के शरीर पर ये निशान रैगिंग के दौरान हुई मारपीट के ही लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: छात्रों के सिर मुंडवाने का मामला: कॉलेज में हुई थी रैगिंग, सीनियर्स पर ₹5000 जुर्माना, चप्पे-चप्पे पर CCTV
पीड़ित छात्र ने मांगा न्याय: पीड़ित छात्र वीडियो में अपना दर्द बयान करता है. छात्र वीडियो में कहता है कि सीनियर छात्रों ने उसकी रैगिंग ली है. उसे जमकर पीटा है. इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन को की गई. स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को 30 दिन के लिए स्कूल से निष्कासित किया लेकिन अफसोस की बात ये है कि उसे और उसको बचाने आए छात्रों को भी 21 दिन के लिए निष्कासित किया गया है. पीड़ित छात्र की भाषा से वो पश्चिम बंगाल का निवासी लग रहा है.