फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाज जिले केतिगांव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शनिवार को दलित दूल्हे की बारात में दबंगों के फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की. जिसके चलते पास में खड़ी एक लड़की के पैर में गोली लग गई. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
मामला तिगांव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है. जानकारी के मुताभिक मंदिर जा रही बारात में घुड़चढ़ी के दौरान दबंगों ने बारात को रुकवाकर पहले जातिसूचक गालियां दी, उसके बाद अवैध हथियार से एक लड़की के पैर पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे तिगांव के एसीपी राजेश लोहान ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया.
एसीपी राजेश लोहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं. फायरिंग में घायल हुई लड़की का इलाज अस्पताल में जारी है. एसीपी ने आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने का दावा किया है.