दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बंद करने का आदेश लिया वापस - नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बंद करने का आदेश वापस

यूपी में स्कूल बंद करने का आदेश को उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड ने वापस लिया. नोएडा, गाजियाबाद सहित दिल्ली सटे जिलों में अब खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज.

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

By

Published : Nov 18, 2021, 10:52 AM IST

लखनऊःवायु प्रदूषण के कारण दिल्ली से सटे नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) और गाजियाबाद, बुलंदशहर सहित अन्य जिलों में 21 नवंबर तक स्कूल-कॉलेजों बंद करने का आदेश वापस ले लिया है. उत्तर प्रदेश नियंत्र बोर्ड ने बुधवार देर रात यह सूचना जारी की.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में भी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश को वापस ले लिया है. इस बीच नोएडा में सरकारी व अर्द्धसरकारी ऑफिस में आधे स्टाफ को ही बुलाया जाएगा. नोएडा में निर्माण कार्यों पर रोक जारी रखी गई है. जिले में डीजल जेनरेटर चलाने पर भी रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली में प्रदूषण से जनता की सांसें बोझिल, किस पर लगाएं तोहमत ये राजनीतिक दलों की मुश्किल

बुधवार को गौतमबुद्धनगर के जिला अधिकारी सुहास एल वाई की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति और जिला वैटलेंड समिति की बैठक में फैसला लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details