कानपुर: गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. यूपी पुलिस ने उन्होंने मंगलवार शाम को नोटिस दिया है. नोटिस में सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं. पुलिस ने नोटिस देने का वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर किया है. इस वीडियो में उनके पति साथ में दिख रहे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त 'यूपी में का बा' गाना काफी सुर्खियों में रहा था.
क्या कह रही है पुलिस: कानपुर देहात में अकबरपुर सर्किल के सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि थाना अकबरपुर में लिखित और मौखिक शिकायत की गई है. इसमें कहा गया है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर नाम की महिला ने अपलोड किया है. इससे समाज में मनमुटाव और भेदभाव की स्थिति पैदा हुई है. इस पर संज्ञान लेते हुए अकबरपुर थाना प्रभारी ने नेहा सिंह राठौर को 160 CRPC का नोटिस भेजा है. नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी. नेहा सिंह राठौर को 160 CRPC का नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है. कानपुर देहात में 13 फरवरी की शाम मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. इसको लेकर नेहा सिंह राठौर ने सरकार और जिला प्रशासन को जमकर घेरा था.
यूपी पुलिस ने क्यों दिया नोटिस: नोटिस गाने से संबंधित है. गायक नेहा सिंह अपने गाने यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर करती हैं. उनके गानों में सरकार पर तंज कसे जाते हैं. वो रोजगार और कई दूसरे मुद्दों को लेकर अपने गानों के माध्यम से सरकार पर निशाना साध चुकी हैं. उनके गीत काफी लोकप्रिय भी हुए हैं. हाल ही में उन्होंने 'यूपी में का बा सीजन 2' गाया है. इसी गाने को लेकर पुलिस ने उनको नोटिस दिया है. नोटिस के मुताबिक उनके गीत से समाज में वैमनस्य फैला है.
यूपी पुलिस ने नेहा से ये सवाल पूछे हैं:यूपी पुलिस ने नोटिस के माध्यम से गायक नेहा सिंह से सात सवालों पर स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में पूछा गया है कि-
1- वीडियो में आप खुद हैं अथवा नहीं?
2- यदि वीडियो में आप खुद हैं, तो बताए कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.