प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ पर अब पुलिस का शिकंजा और ज्यादा कसने वाला है. पुलिस ने अतीक अहमद के कानूनी सलाहकार और सजायाफ्ता अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है. अधिवक्ता पर आरोप है कि उसने उमेश पाल की हत्या से पहले रेकी की थी. वकील खान सौलत हनीफ ने उमेश पाल की लेटेस्ट तस्वीरों को अपने मोबाइल से असद के मोबाइल पर भेजा था. जिसके साक्ष्य पुलिस को असद के मोबाइल से मिले हैं.
प्रयागराज के धूमनगंज थाने की पुलिस ने अतीक अहमद के वकील को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया है. अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को अतीक अहमद का वकील होने के साथ ही उसका राजदार और सलाहकार भी बताया जाता था. इतना ही नहीं उमेश पाल की हत्या की साजिश में भी खान सौलत हनीफ की मिलीभगत सामने आई है. जिसके बाद पुलिस ने उसे आरोपी बनाया है.
कोर्ट में 27 अप्रैल को होगी सुनवाई: पुलिस अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को आरोपी बनाने के साथ ही उसको कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है. जिसके लिए 27 अप्रैल को खान सौलत हनीफ को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. पुलिस की तरफ से पूछताछ करने के लिए कोर्ट में कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की जाएगी. कोर्ट से खान सौलत हनीफ की रिमांड मिलने के बाद उससे पूछताछ करेगी.