अमेठी: निकाय चुनाव के एक दिन पूर्व सपा विधायक राकेश सिंह और गौरीगंज नगर पंचायत प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह के बीच कोतवाली के अंदर के जमकर मारपीट हुई. चुनाव के दौरान इस तरह की हुई घटना ने चुनाव की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सटे हुए कोतवाली परिसर में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. एतिहात के तौर पर घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है. पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने शांति व्यवस्था कायम रहने का दावा किया है.
समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह मंगलवार शाम से पुलिस प्रशासन से नाराज होकर कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए. बुधवार सुबह बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह कोतवाली परिसर पहुंच गए. दोनों की कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. दीपक सिंह द्वारा गाली दिए जाने पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया. कोतवाली परिसर में ही बीजेपी उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति की पिटाई करने लगे. देखते ही देखते चारों तरफ भगदड़ मच गई. घटना पर काबू पाने के लिए वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी आ गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीटते नजर आ रहे हैं. मामले से संबंधित एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है. इसमें रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह किसी को धमकी भरे अंदाज में गाली देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.