कानपुर: शहर में मंगलवार को दक्षिण क्षेत्र में दोपहर में जहां सीएम योगी की जनसभा होनी थी, उससे पहले करीब 15 किलोमीटर दूर नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहलवानपुरवा में अचानक हुए विस्फोट ने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए. धमाका इतनी तेज था कि आसपास मकानों के शीशे टूट गए और सात लोग घायल हो गए. नवाबगंज थाना पुलिस टीम जब पहलवानपुरवा स्थित वंशराज के घर पहुंची तो सामान बिखरा पड़ा था. पुलिस ने फिलहाल यह माना है कि फ्रिज के कंप्रेशर व गैस सिलिंडर लीक होने के चलते धमाका हुआ. लेकिन, फोरेेंसिक टीम के अफसरों ने जब जांच की तो फ्रिज की कंडीशन ठीक मिली. ऐसे में अब पुलिस को शक है कि कोई विस्फोटक पदार्थ घर में रखा था, जिससे हादसा हुआ. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है. एसीपी मो. अकमल खां कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की.
कानपुर में सीएम योगी की जनसभा से पहले हुआ विस्फोट, सात लोग घायल - सीएम योगी की सभा से पहले ब्लास्ट
कानपुर में सोमवार देर रात हुए विस्फोट से पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए. यह घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहलवानपुरवा में हुई. इसमें सात लोग घायल हो गए. विस्फोट आज सीएम योगी की होने वाली जनसभा से 15 किमी पहले हुआ.
पुलिस अफसरों का कहना था कि हादसा देर रात तीन बजे के आसपास हुआ है. घर की पहली मंजिल पर विष्णु व सुनील सागर किराए पर रहते हैं. वंशराज ने बताया कि जिस हिस्से में विष्णु रहते हैं, उसी में हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. अचानक से तेज आवाज आई तो पहले लगा कि गली में कोई धमाका हुआ है. हालांकि, जब बाहर निकलकर देखा तो चीख-पुकार सुनाई दी. वहीं, मकान के एक हिस्से की दीवार भी पूरी तरह से ढह गई. नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि फिलहाल सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में अनीता सागर, सुनील सागर, विष्णु, सोनी पत्नी विष्णु, आदर्श, रामकिशोर और ननकी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:बसपा नेता इमरान मसूद ने कहा- बीजेपी का मुस्लिम प्रेम सिर्फ दिखावा है