दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

योगी सरकार का किसानों को तोहफा, गन्‍ने के समर्थन मूल्‍य में ₹25 की बढ़ोतरी - किसान सम्मेलन

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को गन्‍ना मूल्‍य प्रति क्विंटल 325 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये करने की घोषणा की.

योगी सरकार
योगी सरकार

By

Published : Sep 26, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 5:24 PM IST

लखनऊ : किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का एलान किया है. 315 रुपये प्रति क्विंटल वाले गन्ने का दाम अब 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसके साथ ही 325 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का दाम अब 350 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

किसान सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 4.5 सालों के अंदर हमने किसानों से अन्न की रिकॉर्ड खरीद की है. इससे पहले की सरकारें भी कर सकती थीं। पिछली सरकारों से पूछना चाहिए कि उन्होंने किसानों से अन्न खरीदने की व्यवस्था क्यों नहीं की?

उन्होंने कहा कि बहुजन समाजवादी सरकार के दौरान 21 चीनी मिलें बंद हुई थीं. उन्होंने औने-पौने दामों पर चीनी मिलों को बेच दिया था. 250-300 करोड़ रुपये की चीनी मिलों को 25-30 करोड़ रुपये में बेचने का काम हुआ था.

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में 11 चीनी मिलें बंद हुई थीं. हमने बंद चीनी मिलों को चलाने का काम किया. SP, BSP सरकारों ने जिन चीनी मिलों को बेचने का काम किया था, उनमें से जो चीनी मिलें वापस आ सकती थी हमने उनमें नए संयंत्र लगाकर शुरू किया.

यह भी पढ़ें-जब भारतीय पीएम और अमेरिकी राष्ट्रपति दोनों ने कहा कि इंदिरा नूई उनमें से एक हैं

उन्होंने कहा कि अगर हम गेहूं खरीद की बात करें तो पिछली सरकार ने 19,02,098 किसानों को 12,808 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. हमारी सरकार ने 43,75,574 किसानों को 36,504 करोड़ रुपये का गेहूं भुगतान उनके खाते में किया.

Last Updated : Sep 26, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details