दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनांदगांव और पंडरिया में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सरकार को ललकारा, बघेल सरकार को बताया विकास विरोधी, गोबर घोटाले का लगाया आरोप - योगी आदित्यनाथ

UP CM Yogi Adityanath visit to Rajnandgaon छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक राजनांदगांव सीट पर इस बार मुकाबला जोरदार होने वाला है. खुद रमन सिंह के प्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान संभाले हुए हैं. राजनांदगांव में चुनावी सभा के दौरान योगी ने कहा कि केंद्र सरकार पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के मकान देने वाली थी, पर कांग्रेस की सरकार ने गरीबों को पक्के मकान नहीं बनने दिए. जब हम सत्ता में आएंगे तो 18 लाख मकान गरीबों को बनाकर देंगे. राजनांदगांव के बाद कवर्धा के पंडरिया में भी योगी ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा Adityanath accused Congress of cow dung scam

Yogi rally in Rajnandgaon
राजनांदगांव और पंडरिया में योगी आदित्यनाथ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 5:25 PM IST

राजनादंगांव में योगी आदित्यनाथ

राजनांदगांव/ पंडरिया: प्रदेश के पूर्व मुखिया रमन सिंह की राजनांदगांव सीट इस बार हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. खुद राजनांदगांव सीट पर प्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. योगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान यहां की प्राकृतिक संपदा के जरिए होती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटकर बदहाल कर दिया, संसाधनों का दोहन कर राज्य को सालों पीछे धकेल दिया. योगी ने कहा कि हम सत्ता में आए तो हमने वो किया जो हमने वादा किया था. कांग्रेस ने जो वादा जनता से सरकार में आने के बाद किया था उस वादे को उसने नहीं निभाया. हमने तो देश में वैक्सीन मुफ्त में लोगों को लगवाई, मुफ्त में दुनियाभर को वैक्सीन दी, लेकिन आपने क्या किया छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का अड्डा कांग्रेस का एटीएम बना दिया. राजनांदगांव के बाद कवर्धा के पंडरिया में भी योगी ने भूपेश बघेल को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस सरकार से किसान और आम आदमी दोनों परेशान है. जनता बदलाव चाहती है और बीजेपी को फिर लाना चाहती है

भगवान राम का है यहां ननिहाल: चुनावी सभा में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पावन धरती है, माता कौशल्या की जन्मभूमि और रामजी का ननिहाल. ऐसे पावन धरती पर भ्रष्टाचारियों को नहीं रहना चाहिए. गांव गरीबों और किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को लिए पीएम आवास योजना बनाई. पर राज्य सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत मकानों को नहीं बनने दिया. नतीजा ये हुआ कि गरीबों को पक्का मकान जो हम देने वाले थे वो मिल मिला

Chhattisgarh BJP Manifesto Released : छत्तीसगढ़ बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानिए मोदी की गारंटी, क्या कांग्रेस पर पड़ेगी भारी ?
Voting Percentage Increasing In Bastar नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की धमकियों का बस्तर के मतदाताओं पर नहीं पड़ता असर ! फिर भी सावधान रहने की जरूरत
Pratappur Assembly छत्तीसगढ़ की प्रतापपुर विधानसभा, 38 सालों से दोबारा रिपीट नहीं हुई कोई भी पार्टी, एक बार हार तय

गोबर में भी घोटाला कर दिया: जनता से सीधा सवाल पूछते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच सालों में आपका भाग्य कितना बदला मुझे बताएं. कांग्रेस की सरकार ने पांच सालों में इतने भ्रष्टाचार किए जिसे गिनाना भी असंभव है. गोबर खरीदी में घोटाला कर दिया, गौठानों में भ्रष्टाचार की बेल उगा दी. योगी ने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो सबसे पहले गरीबों और किसानों को 18 लाख मकान बनाकर देंगे. गरीबों का पक्के मकान का सपना हम पूरा करेंगे.

अऊर नहीं सहिबो, बदल के रहिबो: राजनांदगांव और पंडरिया की सभा से योगी ने अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प कराया और कहा कि भगवान राम के ननिहाल से ये संदेश जाना चाहिए कि अब हम इस भ्रष्टाचारी सरकार को बदलने वाले हैं. तभी रामराज्य का सपना छत्तीसगढ़ में साकार होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details