दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी और भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज - सीएम योगी को मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने लिफाफे पर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Yogi Adityanath receives death threat
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 30, 2021, 8:51 AM IST

Updated : Nov 30, 2021, 8:58 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. सीएम योगी और भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. सीएम योगी को धमकी भेजने वाले ने लिफाफे पर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है.

इस धमकी भरे लेटर को प्राप्त करते ही किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने आलमबाग थाने में केस दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी. देवेंद्र तिवारी बताते हैं कि पत्र में लिखा है तुमने गोशाला और गोरक्षा के नाम पर हम लोगों को काफी परेशान किया हुआ है. इसके लिए हम तुम्हारा अंजाम बुरा करेंगे. इसके साथ ही चेतावनी दी है, अगर नहीं सुधरे तो ऐसा हश्र करेंगे, जो किसी ने कभी किसी का नहीं किया होगा.

धमकी पत्र
धमकी पत्र

पत्र में लिखा है, 'मेरा नाम मोहम्मद अजमल है, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. आज से तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री के पास सुरक्षा रहती है नहीं तो उन्हें भी उड़ा दिया होता.'

धमकी पत्र

पत्र भेजने वाले ने गोशाला का सर्वे बंद करने की बात लिखी है. आरोपी ने रंजीत बच्चन और कमलेश तिवारी हत्याकांड का भी जिक्र किया है और लिखा है कि इन दोनों की तरह तुम्हारी भी हत्या कर देंगे.

यह भी पढ़ें- जल निगम भर्ती घोटाला: आजम खान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुए पेश

किसान नेता सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का पत्र मिलने के बाद से पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की प्राथमिक छानबीन में सामने आया है कि पत्र उन्नाव के डाक घर से भेजा गया है. हालांकि इस पर पता देवबंद का लिखा है. फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर मामले की पड़ताल कर रही है.

बता दें, कुछ दिन पहले ही लखनऊ समेत कई जनपदों के धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे लेटर प्राप्त हुए थे.

Last Updated : Nov 30, 2021, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details