हापुड़: उत्तरप्रदेश पुलिस और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम (Joint team of Uttar Pradesh Police and ATS) ने दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. उनके पास से दो अवैध देसी पिस्टल व दो मोबाइल बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों के तार कई राज्यों में फैले होने की बात कही जा रही है. हापुड़ के थाना देहात पुलिस और एटीएस नोएडा की टीम ने बिहार के अंकित कुमार और सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी फिलहाल दिल्ली की जेजे कॉलोनी में रहते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो अवैध पिस्टल व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
UP ATS ने बिहार के दो हथियार तस्करों को हापुड़ से दबोचा, कई राज्यों में फैले हैं तार - एसपी दीपक भूकर
उत्तरप्रदेश पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम (Joint team of Uttar Pradesh Police and ATS) ने 2 अंतरराज्यीय हथियार तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. उनके पास से 2 अवैध देसी पिस्टल व 2 मोबाइल बरामद हुए हैं.
पढ़ें: जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार, ट्विटर ने उनके दो ट्वीट पर लगाई रोक
एटीएस वाराणसी यूनिट द्वारा 19 अप्रैल को दो आरोपी दिनेश कुमार व रितेश पांडे को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. जिनके पास से अवैध हथियार व नकदी बरामद हुई थी. इन आरोपियों की सूचना पर नोएडा एटीएस व थाना हापुड़ देहात पुलिस ने इन दोनों आरोपियों सत्यम कुमार व अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है. थाना देहात पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि थाना देहात पुलिस व नोएडा एटीएस की संयुक्त टीम ने हथियारों की अवैध तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से अन्य जानकारी की जा रही है. अवैध हथियार कहां-कहां सप्लाई किए गए थे और किन-किन लोगों को सप्लाई किए थे. इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.