नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश में पांचवे चरण के तहत 12 जिलों की 61 सीटों के लिए रविवार को वोटिंग हुई. इससे पहले इन इलाकों में गाय एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरी. यह मुद्दा क्यों बनी, इसके कई कारण हैं. छठे और सातवें फेज में पूर्वांचल के जिन इलाकों में मतदान होना है, वह देश के सबसे अधिक गरीबी से त्रस्त और पिछड़े क्षेत्रों में से एक है. इन इलाकों में प्रति व्यक्ति जमीन सिर्फ 600 वर्ग मीटर है जबकि देश का औसत प्रति व्यक्ति 1.1 हेक्टेयर है. पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदाताओं की जमीन भी छोटी और बिखरी हुई है, इसलिए आवारा घूमते गोवंश चिंता के गंभीर विषय बन गए हैं.
पांचवें चरण के लिए अयोध्या, अमेठी, चित्रकूट, रायबरेली और श्रावस्ती समेत 12 जिलों में 55 फीसदी वोटिंग हुई. इस गरीब इलाके में लाभार्थी फैक्टर ( beneficiary factor) का असर दिखने की संभावना थी. माना गया था कि जिन गरीबों के खाते में सीधी रकम डाली गई, वे चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. लेकिन सवाल यह है कि क्या पांचवें चरण से भाजपा पहले के चार चरणों के कथित नुकसान की भरपाई कर पाएगी?
2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने गठबंधन सहयोगी अपना दल के साथ क्षेत्र की 61 सीटों में से 50 पर जीत हासिल की थी, जबकि समाजवादी पार्टी का सफाया हो गया था और बहुजन समाज पार्टी ने केवल 3 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस क्षेत्र में सपा के परंपरागत वोटर यादव और मुस्लिम की तादाद अपेक्षाकृत कम है. इन इलाकों में दूसरी ओबीसी जाति कुर्मी और कोयरी की बहुसंख्यक हैं. दलित बिरादरी का वोटिंग में 22.5 फीसदी हिस्सा रहा है. दलित समुदाय जाटव, पासी, धोबी और कोरी सहित अन्य पिछड़े समुदायों के बीच बंटा हुआ है. जाटव बीएसपी प्रमुख मायावती के परंपरागत वोट बैंक हैं.
पिछले चुनाव में बीजेपी गैर यादव ओबीसी और गैर जाटव दलितों को एकसाथ लाने में कामयाब हुई थी. मगर माना जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राजपूत समुदाय को बढ़ावा देने के कारण पासी और मौर्य मतदाताओं का एक वर्ग भाजपा से दूर चला गया है, जबकि कुर्मियों सहित ओबीसी जातियों का भी भगवा पार्टी से मोहभंग हो गया है.
इसके अलावा पिछड़े और ओबीसी मतदाताओं का एक वर्ग के मोहभंग होने के कई कारण हैं. इनकी शिकायत है कि केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आरक्षण देकर आरक्षण नीति को "कमजोर" किया है. ग्राउंड रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि ओबीसी और दलितों का एक बड़ा वर्ग बीजेपी से दूर हो गए हैं क्योंकि यूपी सरकार की ठोको नीति का खमियाजा इसी समुदाय को सबसे ज्यादा भुगतना पड़ा.
अभी उत्तरप्रदेश में दो चरणों का मतदान होना बाकी है. संकेत मिल रहे हैं कि इस दो फेज में भगवा पार्टी की स्थिति सुधरेगी. पिछले दिनों कुछ दिलचस्प घटनाएं हुईं, गोरखपुर में लगाए गए पार्टी के पोस्टर और बैनर से योगी आदित्यनाथ ही गायब हो गए. गौरतलब है कि गोरखपुर में लगे पार्टी के होर्डिंग्स और पोस्टरों में मोदी के साथ मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी नजर आने लगी हैं. उमा भारती पार्टी का ओबीसी चेहरा रही हैं और मध्य प्रदेश में ओबीसी के साथ-साथ बुंदेलखंड में भी उनके समर्थक हैं. उन्हें पूर्वी यूपी में पेश करना इस बात का संकेत है कि बीजेपी थिंक टैंक को मालूम है कि हिंदुत्व का मुद्दा पहले जैसा प्रभावी नहीं है.