सवाल: ऐसी कौन सी बात थी जिसने आप को राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया?
राज राजेश्वर सिंह: जब मैं नौकरी में था तो कानून का अनुपालन करता और अनुपालन करवाता रहा. मैंने कानून की भी पढ़ाई भी की. लगा कि इस क्षेत्र में जुटाए अपने अनुभव का राजनीति में बेहतर इस्तेमाल कर सकता हूं. इससे प्रदेश और देश को फायदा होगा. कानून बनाने में सरकार की मदद करनी है ताकि जो अपराधी और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, जैसे समाजवादी पार्टी अपराधिक विचारधारा की पार्टी है, को राजनीति में आने से रोका जा सके. समाजवादी पार्टी अपराधियों और संप्रदायिक तत्वों को निजी हित के लिए राजनीति में ला रही है जो ठीक नहीं है.
सवाल: सरकारी नौकरी करते हुए कब महसूस हुआ कि राजनीति में जाना चाहिए, क्या कभी किसी पार्टी ने आपको अप्रोच किया.
राज राजेश्वर सिंह: भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा राष्ट्र प्रथम की है और नरेंद्र मोदी की विचारधारा हर व्यक्ति को आकर्षित करती है. उन्होंने देश के लिए काफी काम किया है. राष्ट्र के निर्माण और इसके शुद्धीकरण के लिए भी काम हुए हैं. मेरे मन में यह विचार था कि मुझे उनका हाथ और मजबूत करना है. ताकि देश और सुरक्षित हाथों में आगे बढ़े.
सवाल: सरोजनी नगर सीट से चुनाव लड़ना कितना चुनौती भरा है?
राजराजेश्वर सिंह: कोई चुनौती नहीं है भारतीय जनता पार्टी यहां काफी आगे है. जनता देख रही है कि विपक्ष में कौन सी पार्टी लड़ रही है. समाजवादी पार्टी की विचारधारा है, परिवार प्रथम. जबकि भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम. सपा माफिया तंत्र और पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानती, वो जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी कहती है, वो सिम्मी जैसे संगठन को बढ़ावा देना चाहती है. पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाने की बात करती है. सपा को जनता इस बार समूचे उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी.
सवाल: केंद्र और राज्य सरकार की कौन सी बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए आपको लगता है जनता भाजपा को वोट करेगी?
राज राजेश्वर सिंह: जनता जानती है सरकार ने उत्तर प्रदेश का कितना विकास किया है. उत्तर प्रदेश देश का अकेला ऐसा राज्य है जहां 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. पांच एक्सप्रेसवे हैं. 10 जिलों में मेट्रो चल रही है. तीन लाख करोड़ से ज्यादा सड़कों पर खर्च हुआ है. तीन लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट उद्योगों में हुआ है. अपराधी और माफिया जेल में है. 4.30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी बगैर किसी भेदभाव के मिला. इससे पहले सिर्फ सपा के कोटे से ही भर्तियां होती थी. चाहे वह कल्याण घोटाला हो, चाहे खनन घोटाला या रिवरफ्रंट घोटाला. 5 वर्ष तक सिर्फ घोटाले हुए.
सवाल: ईडी में काम करते हुए आपने कभी किसी तरह का राजनीतिक दबाव महसूस किया?
जवाब: देखिए ईडी बहुत ही प्रोफेशनल एजेंसी है. यह कानून के तहत बहुत ही स्पेसिफिक दायरे में काम करती हैं. उनकी हर एक्शन पर कोर्ट और सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की नजर रहती है. जो भी एक्शन लिया जाता है वह जनता को ध्यान में रख कर लिया जाता है. यह निष्पक्ष काम करने वाली संस्था है. दबाव का कोई मतलब नहीं है. मैं नहीं मानता कि ईडी ने कभी बदले की भावना से कोई काम किया होगा. विपक्ष के पास कुछ नहीं है तो वह इसी तरह के आरोप लगा रहे हैं.
सवाल: समाजवादी पार्टी ने राशन से लेकर लैपटॉप तक देने की बात की है, क्या ये बातें वोट बैंक को प्रभावित नहीं करेंगे?
राज राजेश्वर सिंह: समाजवादी पार्टी का जो संकल्प पत्र है वह घोटाला पत्र है. सपा पेंशन देने की बात करती है ,उनके समय में पेंशन घोटाला हुआ. राशन देने की बात हुई, हिंदुस्तान का सबसे बड़ा खाद्यान्न घोटाला हुआ. हाईकोर्ट में 199 मुकदमे लिखे गए. जो गरीबों का अनाज बेच देते हैं, वह क्या फ्री राशन देंगे? युवाओं की भर्ती में घोटाले हुए, वह जगजाहिर है. क्या रोजगार की बातें करते हैं.
सवाल: स्वाति सिंह की जगह आपको भाजपा ने उम्मीदवार बनाया क्या आपको विपक्षी पार्टी के साथ-साथ अपने समर्थकों से भी जूझना पड़ रहा है?
राज राजेश्वर सिंह: स्वाति सिंह पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता और हमारी बहन हैं. वह पार्टी से हमेशा जुड़ी हुई है. उनका पूरा समर्थन हमारे साथ है. वह हमारे साथ चुनाव प्रचार भी कर रही हैं.
सवाल: लोगों का कहना है कि पति-पत्नी की लड़ाई में राज राजेश्वर सिंह को फायदा हो गया.
राज राजेश्वर सिंह: हमेशा पार्टी का निर्णय सबसे ऊपर होता है. उसे सब मानते हैं. मुझे इस सीट से प्रत्याशी बनाना यह पार्टी का निर्णय है. स्वाति सिंह और उनके सारे समर्थक भी हमारे साथ पूरे मनोयोग के साथ जुड़े हुए हैं. प्रचार में शामिल हैं.
सवाल: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी कहा है कि उनकी सरकार आएगी तो राज्य से गुंडा माफियाओं को भगा दिया जाएगा.