दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से बोले अजय कुमार लल्लू, 'सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, प्रियंका गांधी करेंगी मार्गदर्शन' - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों और प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

ईटीवी भारत से बोले अजय कुमार लल्लू,
ईटीवी भारत से बोले अजय कुमार लल्लू,

By

Published : Sep 10, 2021, 1:40 PM IST

लखनऊ:यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों और प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस पार्टी दमखम के साथ चुनाव में उतरने जा रही है.

अजय कुमार लल्लू ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने का काम करेंगी. साथ ही कई चुनाव अभियान से जुड़ी समिति का बैठक करेंगी और चुनावी तैयारियों को धरातल तक पहुंचाने को लेकर मार्गदर्शन करेंगी.

ईटीवी भारत से बोले अजय कुमार लल्लू, 'सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक होनी है. किस प्रकार से आगे रणनीति को तय करना है और कैसे चुनाव के लक्ष्य को प्राप्त कर सके. उसको लेकर चर्चा की जानी है. कांग्रेस पार्टी विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है. सभी सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा होनी है और उसी आधार पर आगे की रणनीति पर काम किया जाएगा.इसे भी पढ़ें - सपा या बसपा से गठबंधन के बिना कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : लल्लू

ABOUT THE AUTHOR

...view details