उन्नाव:अंडर-19 महिला टी 20 विश्व कप फाइनल में रविवार को इंग्लैंड को टीम इंडिया ने हराकर इतिहास रच दिया. इंग्लैंड की टीम 68 रन पर ऑल आउट हो गई थी. भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस शानदार जीत की नींव अर्चना देवी ने रखी. उन्होंने ग्रेस स्क्रिवेंस और नियाह हॉलैंड को आउट करके शानदार शुरुआत दिलाई. बांगरमऊ तहसील में स्थित रतई पुरवा गांव की रहने वाली अर्चना ने आज देश ही नहीं पूरे विश्व में उन्नाव का नाम रोशन किया है.
मैच जीतने के बाद डीजे पर थिरके लोग
जैसे ही भारत ने इंग्लैंड को हराकर मैच जीता तो उन्नाव के बांगरमऊ तहसील में स्थित रतई पुरवा गांव के लोगों ने डीजे पर थिरकने लगे. एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जमकर जश्न मनाया. घर पर लोगों का तांता लग गया. लोगों ने अर्चना की मां को बधाई दी.