दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Women U19 T20 World Cup 2023: क्रिकेटर अर्चना देवी के गांव में जश्न का माहौल - अंडर 19 महिला टी 20 विश्व कप

क्रिकेटर अर्चना देवी ने टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाकर देश में ही नहीं, बल्कि विश्व में उत्तर प्रदेश क उन्नाव का नाम रोशन किया. रविवार को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर महिला अंडर 19 टी 20 विश्व कप जीत लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 30, 2023, 10:41 AM IST

क्रिकेटर अर्चना देवी के गांव में जश्न

उन्नाव:अंडर-19 महिला टी 20 विश्व कप फाइनल में रविवार को इंग्लैंड को टीम इंडिया ने हराकर इतिहास रच दिया. इंग्लैंड की टीम 68 रन पर ऑल आउट हो गई थी. भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस शानदार जीत की नींव अर्चना देवी ने रखी. उन्होंने ग्रेस स्क्रिवेंस और नियाह हॉलैंड को आउट करके शानदार शुरुआत दिलाई. बांगरमऊ तहसील में स्थित रतई पुरवा गांव की रहने वाली अर्चना ने आज देश ही नहीं पूरे विश्व में उन्नाव का नाम रोशन किया है.

मैच जीतने के बाद डीजे पर थिरके लोग

जैसे ही भारत ने इंग्लैंड को हराकर मैच जीता तो उन्नाव के बांगरमऊ तहसील में स्थित रतई पुरवा गांव के लोगों ने डीजे पर थिरकने लगे. एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जमकर जश्न मनाया. घर पर लोगों का तांता लग गया. लोगों ने अर्चना की मां को बधाई दी.

अधिकारियों ने लाइट के लिए लगवाया इन्वर्टर

अर्चना की मां सावित्री देवी ने बताया कि उनके गांव में लाइट की समस्या है. लाइट आती-जाती रहती है. उनके गांव के लोग आज आने वाले मैच को देखने के लिए उत्सुक थे. लेकिन, लाइट की वजह से कहीं वह अपने गांव की बेटी को टीवी पर देखने से चूक न जाएं इसके लिए लखनऊ के पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिल्हौर पुलिस ने अर्चना के घर में इन्वर्टर लगवाया. वहीं, जब मैच चल रहा था तो मैच देखने के लिए गांव में काफी लोग टीवी के सामने अपने गांव की बेटी को टीवी पर देख रहे थे.

यह भी पढ़ें:U19W T20 World Cup 2023 : अर्चना देवी को क्रिकेटर बनाने वाली 'डायन' मां की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details