श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक कथित मादक पदार्थ तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने करनाह में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हरिदल के वन क्षेत्र में सोमवार रात कुछ गोलियों के चलने की आवाज सुनी जिसके बाद वहां पहुंचे पुलिस दल को मुख्तार अहमद शाह (42) का शव मिला (Narcotic smuggler found dead near LoC ).
प्रवक्ता ने कहा, 'शुरुआती जांच में लग रहा है कि शाह की हत्या प्रतिद्वंद्वी मादक पदार्थ गिरोह के सदस्यों या विरोधी आतंकी सहयोगियों ने की है.' शाह के शव को आवश्यक मेडिकल जांचों के लिए एसडीएच तंगधार भेजा गया. बाद में शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया.
प्रवक्ता ने कहा कि शाह, मादक पदार्थों की तस्करी में क्षेत्र में एक बड़ा नाम था. शाह को हाल ही में नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के दो मामलों में लिप्त पाया गया था और उसने सीमा पार पर्याप्त मात्रा में नशीले पदार्थों तथा हथियारों की तस्करी की योजना बनाने की बात स्वीकार की थी.
प्रवक्ता ने कहा, 'शाह का भाई सादिक शाह पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (पीओजेके) से नशीले पदार्थों और हथियारों के आपूर्तिकर्ता के रूप में एक प्रमुख व्यक्ति है, उससे मुख्तार अहमद शाह का जुड़ाव इन अवैध गतिविधियों में उसकी भागीदारी को रेखांकित करता है. सादिक को मादक पदार्थ-आतंकी मामलों में आरोपित किया गया है और वह पीओजेके में रहने वाला एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर है.'