नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यूनिटेक के पूर्व प्रवर्तकों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को यहां तिहाड़ जेल से मुंबई की ऑर्थर रोड जेल और तलोजा केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है. अधिकारियों द्वारा यह सूचना दी गई हैं.
महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने पुष्टि की है कि चंद्रा बंधुओं को स्थानांतरित किया गया है. गोयल ने कहा, संजय और अजय चंद्रा, दोनों को पुलिस की पहरेदारी में शनिवार सुबह ट्रेन से मुंबई ले जाया गया है. रविवार तड़के उन्हें वहां की जेलों में भेज दिया गया है.
न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने कहा था कि संजय और अजय के आचरण तथा जेल अधिकारियों की मिलीभगत के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पेश दो रिपोर्ट में आदेशों के उल्लंघन तथा न्यायालय के क्षेत्राधिकार को कमतर करने संबंधी गंभीर एवं व्यथित करने वाले मुद्दे उठाए गए हैं.