किशनगंज :UPSCका फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें बिहार के कटिहार के रहने वाले शुभम कुमार ( Shubham Kumar ) ने टॉप किया है. वहीं, ऑल इंडिया 7वां रैंक जमुई के प्रवीण कुमार को मिला है. वहीं किशनगंज के रहने वाले अनिल बोसाक ( Anil Bosak ) को 45वीं रैंक मिली है. अनिल का ये दूसरा प्रयास था.
अनिल को यूपीएससी 2019 में 616 रैंक मिला था, इस रैंक से वे संतुष्ट नहीं थें. इस बार अनिल ऑल इंडिया 45वीं रैंक लाकर सफल हुए हैं. अनिल के पिता संजय बोसाक कपड़े की फेरी लगा कर गांव-गांव बेचते थे. अनिल चार भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं.
अनिल का चयन वर्ष 2014 में आईआईटी दिल्ली में सिविल इंजीनियरिंग के लिए हुआ था. अनिल ने 8वीं तक की पढ़ाई किशनगंज शहर के ओरियेंटल पब्लिक स्कूल से, वर्ष 2011 में अररिया पब्लिक स्कूल से मैट्रिक, 12वीं बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल किशनगंज से पूरी की.
अनिल का पूरा परिवार किशनगंज के नेपालगढ़ कॉलोनी में रहता है. अनिल बोसाक के पिता संजय बोसाक फेरी का काम करते थे. माली हालत खराब रहने के बावजूद उन्होंने बेटे को पढ़ाया. अनिल की सफलता के बाद उनके परिवार और शहर में खुशी का माहौल है.
बता दें कि सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है.