दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निमाटीघाट के दौरे पर पहुंचे सोनोवाल, पुल बनवाने का दिया आश्वासन - Brahmaputra river

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Union minister Sarbananda Sonowal) ने शुक्रवार को निमाटीघाट का दौरा (visited Nimatighat) किया, जहां बीते बुधवार को ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra river) में बुधवार को दो मशीन बोट (machine boats) आपस में टकरा गई थीं.

निमाटीघाट के दौरे पर पहुंचे सोनोवाल
निमाटीघाट के दौरे पर पहुंचे सोनोवाल

By

Published : Sep 10, 2021, 7:14 PM IST

गुवाहाटी : केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Union minister Sarbananda Sonowal) ने शुक्रवार को निमाटीघाट का दौरा (visited Nimatighat) किया. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि चार साल के भीतर माजुली को जोड़ने वाला पुल बनकर तैयार हो जाएगा.

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री (Minister of Ports, Shipping and Waterways) सोनोवाल ने उस जगह का दौरा किया, जहां दुखद नाव दुर्घटना हुई थी.

साथ ही सोनोवाल ने राज्य सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि निकट भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

निमाटीघाट के दौरे पर पहुंचे सोनोवाल

इस बीच वह डॉ. बिक्रमजीत बरुआ (Dr. Bikramjit Baruah) के घर भी गए, जो नाव दुर्घटना के बाद लापता हैं.

पढ़ें -ब्रह्मपुत्र नदी में नाव हादसा, 50 से अधिक लापता, पीएम मोदी ने जताया दुख

बता दें कि ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra river) में बुधवार को दो मशीन बोट (machine boats) आपस में टकरा गईं. घटना में बोट पर सवार कई यात्री लापता हो गए हैं, जबकि एक महिला की मौत हो गई है.

घटना उस समय हुई, जब माजुली से जोरहाट के निमाटीघाट (Nimatighat in Jorhat) जा रही एक बोट, निमाटीघाट से माजुली (Majuli from Nimatighat) आ रही दूसरी बोट से टकरा गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details