नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. अधिकारी ने बताया कि पूरे दिन चलने वाला सम्मान समारोह 23 अक्टूबर को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (एनपीएम) पर आयोजित होगा.
गौरतलब है कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले बीएसएफ में 2.65 लाख कर्मी पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती 6300 किलोमीटर सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. बीएसएफ की स्थापना से अब तक इसके 1972 जवानों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी है.
अधिकारी ने बताया कि सुबह के सत्र में अधिकारी और बीएसएफ जवान शहीदों के परिवारों के साथ एनपीएम स्थित वीरता दीवार पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और इसके बाद शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम शुरू होगा. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि शाम के सत्र में आयोजन स्थल पर भव्य शहीद सम्मान परेड होगा और मुख्य अतिथि गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.