दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी - MoS Finance Pankaj Chowdhary in Haridwar

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी हरिद्वार दौरे पर रहे. यहां उन्होंने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अलग अलग मुद्दों पर खुलकर बात की.

Etv Bharat
हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी

By

Published : May 5, 2023, 4:08 PM IST

हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी

हरिद्वार: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अपने परिवार संग गंगा में स्नान किया. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा मेरा सौभाग्य है कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मुझे हरिद्वार में आने और गंगा में स्नान करने का मौका मिला है.

उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के प्रथम चरण समाप्त होने पर बोलते हुए पंकज चौधरी ने कहा जिस प्रकार का वातावरण, कार्यकर्ताओं का उत्साह और जनता का रुझान है उससे यह कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बहुत ही ज्यादा बहुमत से जीतने जा रही है. यह सब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण हुआ है. उन्होंने कहा एक समय था जब कोई उत्तर प्रदेश में नहीं चाहता था. इन 6 सालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल किया है, वह काबिले तारीफ है. आज कोई भी गुंडा माफिया किसी को धमकी नहीं दे सकता. किसी के साथ आज उत्तर प्रदेश में अन्याय नहीं हो रहा है. यह सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करके दिखाया है.

पढ़ें-बजरंग दल बैन विवाद को सीएम धामी ने बताया तुष्टिकरण की नीति, कांग्रेसियों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने पर बोलते हुए उन्होंने कहा देश में अपनी बात रखने का सबको अधिकार है. उन्होंने कहा देश की सर्वोच्च संस्था सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर दर्ज के आदेश दे दिए हैं. उसमें एफआईआर भी दर्ज हो गई है. इसी के साथ उन्होंने सुरक्षा की मांग की तो उन्हें सुरक्षा भी मुहैया करा दी गई है. अब डरने का कोई औचित्य नहीं. उन्होंने कहा इस धरने को राजनैतिक रंग दिया जा रहा है. मणिपुर हुई हिंसा पर बोलते हुए पंकज चौधरी ने कहा भारत सरकार इस विषय पर बहुत ही बारीकी से नजर रखे हुए हैं. इसी के साथ लगातार मुख्यमंत्रियों से भी बात हो रही है, जो भी संभव होगा इस मामले में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details