बस्सी (जयपुर).केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को जयपुर के बस्सी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा- ''मौजूदा कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में जो कीचड़ फैलाया है, उसमें कमल खिलने जा रहा है.'' गडकरी ने कहा ''राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है, क्योंकि राज्य की जनता वर्तमान सरकार से त्रस्त हो चुकी है.''
गडकरी भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान गडकरी ने कहा ''दीपावली पर कहते हैं कि अंधेरे से विकास के प्रकाश की ओर हम जाएंगे. उन्होंने कहा कि "मुझे अटल बिहारी वाजपेयी की याद आती है, जब मैं पहली बार भाजपा में एक विद्यार्थी के रूप में शामिल हुआ था तो मुंबई के समुद्र तट पर बांद्रा में भाजपा का पहला अधिवेशन हुआ था. उस अधिवेशन में मोहम्मद करीम भी मौजूद थे. उस समय उन्होंने एक भविष्यवाणी की थी, जो 'अटलजी' के बारे में थी. उन्होंने कहा था मैं देश के भावी प्रधानमंत्री के सामने बैठा हूं. हालांकि, बाद में 'अटलजी' का भाषण हुआ और अटलजी ने कहा कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. मुझे वही बात याद आ रही है कि राजस्थान में जो कीचड़ फैलाया गया है, उसमें निश्चित रूप से कमल खिलेगा.''
इसे भी पढ़ें -बीजेपी नेता बोले- सीएम गहलोत के बेटे को सरकार रिपीट होने पर विश्वास नहीं, एसआईटी हर डायरी करेगी बेनकाब
राजस्थान में भी केंद्र सरकार ने किया काम :उन्होंने आगे कहा- ''पूरे देश में सड़कों का जाल बिछा है. पिछली कांग्रेस सरकार में सड़कों के हाल बेहाल थे. अब बेहतर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां आ रही हैं. यह सब कुछ जनता के सहयोग से सभंव हो सका है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी भाजपा आ रही है. ऐसे में यहां डबल इंजन की सरकार बनने पर प्रदेश समेत बस्सी का भी विकास होगा.'' वहीं, सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीणा ने कहा- ''प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. बस्सी में व्याप्त कुशासन और भ्रष्टाचार को मिटाने का समय आ गया है. वहीं, सभा में दौसा सांसद जसकोर मीणा, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा समेत भारी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दीया कुमारी के समर्थन में किया रोड शो :बस्सी में चुनावी सभा के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विद्याधर नगर भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के समर्थन में रोड शो किया. साथ ही सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया. गडकरी ने कहा- ''कांग्रेस के शासन में सिर्फ उनके नेता और कार्यकर्ताओं की गरीबी मिटी है, लेकिन भाजपा एक मात्र वो पार्टी है, जहां प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री पैदा नहीं होता है. हमारी पार्टी में कार्यकर्ता आगे बढ़ते हैं.