नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज सुशासन दिवस के अवसर पर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की मुख्य पहलों-उपलब्धियों पर नये प्रोबिटी पोर्टल की शुरुआत करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह रविवार को सुशासन दिवस के अवसर पर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की मुख्य पहलों-उपलब्धियों पर नये 'प्रोबिटी पोर्टल' की शुरुआत करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि नया और पुनर्निर्मित प्रोबिटी पोर्टल और इस तरह के मंच का उपयोग करके वास्तविक समय पर सूचना प्राप्त करने से यह स्पष्ट संकेत जाएगा कि सरकारी कर्मचारियों के 'कामकाज नहीं करने' और 'अक्षमता' को सहन नहीं किया जाएगा. 'ईमानदारी' तथा 'सत्यनिष्ठा' के साथ सार्वजनिक सेवा की दिशा में सही रवैये की प्रत्येक सरकारी कर्मचारी से अपेक्षा की जाती है.