दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज नये 'प्रोबिटी पोर्टल' की शुरुआत करेंगे - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह रविवार को सुशासन दिवस के अवसर पर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की मुख्य पहलों-उपलब्धियों पर नये 'प्रोबिटी पोर्टल' की शुरुआत करेंगे.

Union Minister Jitendra Singh
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

By

Published : Dec 25, 2022, 8:57 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज सुशासन दिवस के अवसर पर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की मुख्य पहलों-उपलब्धियों पर नये प्रोबिटी पोर्टल की शुरुआत करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह रविवार को सुशासन दिवस के अवसर पर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की मुख्य पहलों-उपलब्धियों पर नये 'प्रोबिटी पोर्टल' की शुरुआत करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है.

शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि नया और पुनर्निर्मित प्रोबिटी पोर्टल और इस तरह के मंच का उपयोग करके वास्तविक समय पर सूचना प्राप्त करने से यह स्पष्ट संकेत जाएगा कि सरकारी कर्मचारियों के 'कामकाज नहीं करने' और 'अक्षमता' को सहन नहीं किया जाएगा. 'ईमानदारी' तथा 'सत्यनिष्ठा' के साथ सार्वजनिक सेवा की दिशा में सही रवैये की प्रत्येक सरकारी कर्मचारी से अपेक्षा की जाती है.

उल्लेखनीय है कि 2017 में एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया था ताकि सभी मंत्रालयों/विभागों/स्वायत्त संगठनों/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से जुड़े मंजूरी का इंतजार कर रहे मामलों, छोटी-बड़ी दंडात्मक अनुशासनात्मक कार्यवाही और कामकाज नहीं करने वाले सरकारी कर्मचारियों आदि के बारे में डेटा प्राप्त किया जा सके. बयान में कहा गया है कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाने तथा नए मानकों पर डेटा संग्रहित करने के लिए मौजूदा प्रोबिटी पोर्टल को पूरी तरह से नया रूप दिया है.

(इनपुट- पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details