देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी की वरुणाघाटी के साल्ड गांव में भगवान जगन्नाथ का मंदिर है, मगर इस मंदिर के विकास को लेकर आजतक कोई कार्य नहीं किये गए हैं. बीते दिनों ओड़िया फिल्मों के अभिनेता सब्यसाची मिश्रा को उत्तरकाशी के जगन्नाथ मंदिर के बारे में पता चला. इसके बाद वो अपनी पत्नी के साथ साल्ड गांव पहुंचे. यहां उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किये. इसके बाद अभिनेता सब्यसाची मिश्रा ने ओड़िशा के जगन्नाथपुरी की तर्ज पर इस मंदिर के विकास की बात कही. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएम धामी से भी बात की.
साल्ड गांव के जगन्नाथ मंदिर के विकास को लेकर अभिनेता सब्यसाची मिश्रा ने मुहिम शुरू की, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस मंदिर के संदर्भ में बात की. ओड़िया अभिनेता सब्यसाची मिश्रा, उनकी पत्नी व जगन्नाथ पुरी ओड़िशा के पुजारी जर्नादन पटजोशी महापात्रा भी इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में जुड़े थे. उन्होंने भी सीएम धामी से मंदिर को लेकर चर्चा की.
वीडियो बातचीत के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसको लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, स्थानीय लोगों का मानना है कि आदि शंकराचार्य ने 12वीं शताब्दी में साल्ड गांव में इस मंदिर की स्थापना की थी. सब्यसाची मिश्रा और उनकी पत्नी के प्रयासों के माध्यम से इस प्राचीन मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी. उत्तरकाशी के मनोरम पहाड़ों में महाप्रभु जगन्नाथ जी के प्राचीन-पुण्य धाम की भव्यता बढ़ाने के विषय में सीएम धामी से उनकी बातचीत हुई है. धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट में मुख्यमंत्री का आभार जताया है कि उन्होंने जगन्नाथ संस्कृति को बढ़ावा देने और मंदिर को एक भव्य तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए सभी जगन्नाथ भक्तों के आग्रह को स्वीकार किया है.
पढे़ं-उत्तराखंड दौरे पर ओड़िया एक्टर सब्यसाची मिश्रा, साल्ड गांव में किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ट्वीट के बाद सीएम धामी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया. सीएम धामी ने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड एवं ओडिशा दोनों ही राज्य धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से समृद्ध हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश में चारों धामों के साथ ही भगवान जगन्नाथ जी का यह धाम पूरे देश में धार्मिक पर्यटन को नए आयाम देते हुए उत्तराखंड एवं ओडिशा के आध्यात्मिक संबंधों को और भी अधिक मजबूती प्रदान करेगा.
वहीं,आज बीजेपी नेता डॉ. संबित पात्रा ने जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया. मंदिर से लौटे संबित पात्रा ने मंदिर के जीर्णोद्धार के बारे में जानकारी दी. संबित पात्रा ने कहा मुझे पुरी के लोगों ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा ओडिशा और पूरे देश से लोग यहां आकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं. मंदिर 12वीं शताब्दी में बनाया गया था. उत्तराखंड में, हमने सभी मंदिरों को एक नया रूप देने की कोशिश की है..' इसके बाद बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी सीएम धामी से भी मुलाकात की .
पढे़ं-उत्तरकाशी: वरुणाघाटी में पंचकोसी यात्रा ट्रैक को किया जाएगा विकसित बता दें, कुछ समय पहले अभिनेता सब्यसाची मिश्रा को जगन्नाथ पुरी ओड़िशा के पुजारी पटजोशी महाराज ने उत्तरकाशी के साल्ड में स्थित इस जगन्नाथ मंदिर की जानकारी दी थी. जिसके बाद सब्यसाची ने इस मंदिर के बारे में पता किया. इसके बाद सब्यसाची मिश्रा जून महीने में अपनी पत्नी अर्चिता और आचार्य सचिदानंद के साथ साल्ड गांव के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा अर्चना करवाई. यहां उन्हें पता चला कि जगन्नाथ मंदिर में हफ्ते के तीन दिन पूजा होती है जबकि चार दिन ये मंदिर बंद रहता है. ये सुनकर सब्यसाची मिश्रा ने इस मंदिर में पूजा, भजन संध्या और प्रसाद का पूरा खर्च उठाने की बात की. साथ ही उन्होंने इस मंदिर के विकास और प्रचार प्रसार के लिए राज्य सरकार से भी बात करने को कहा था. तब सब्यसाची मिश्रा ने कहा था कि उनका उद्देश्य इस मंदिर का प्रचार-प्रसार जगन्नाथपुरी की तर्ज पर करना है, जिससे यहां भी धार्मिक दृष्टिकोण से यात्री पहुंच सकें.
गौर हो कि, सब्यसाची मिश्रा ओड़िया अभिनेता हैं. वे तेलुगु फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. बेहतरीन अभिनय के लिए सब्यसाची मिश्रा को ओडिशा राज्य फिल्म पुरस्कार मिला है. उनकी फिल्म पगला प्रेमी (2007) के लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया. सब्यसाची मिश्रा जितने बेहतरीन अभिनेता हैं, उतने ही खुशमिजाज इंसान भी हैं. वे धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं. उत्तरकाशी साल्ड स्थिति जगन्नाथ मंदिर का विकास और प्रचार प्रसार इसी कड़ी में की जाने वाली उनकी कोशिश है, जो अब रंग लाती दिख रही है.