The Kerala Story पर बैन लगाने वाले राज्यों को अनुराग ठाकुर ने सुनाई खरी खोटी - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर न्यूज
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने द केरल स्टोरी फिल्म और जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर... (Anurag Thakur On Wrestlers Protest) (Anurag Thakur On the kerala story film).
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
By
Published : May 11, 2023, 5:21 PM IST
|
Updated : May 11, 2023, 6:29 PM IST
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर
धर्मशाला:केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज धर्मशाला पहुंचे. कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों में एग्जिट पोल में कांग्रेस की बढ़त को लेकर कहा कि चुनाव नतीजों का इंतजार करना चाहिए.
The Kerala Story पर ये बोले अनुराग ठाकुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों ने पहले द कश्मीर फाइल्स का विरोध किया, वही लोग अब द केरल स्टोरी फिल्म का विरोध कर रहे हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी फिल्म पर लगाए गए प्रतिबंध और कुछ राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं किसी राज्य को नहीं कहता कि फिल्म को टैक्स फ्री करें, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कम से कम प्रतिबंध ना लगाएं. फिल्म देखने का और सच्चाई जानने का अधिकार सबको है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि "क्या फिल्म का विरोध करने वाले लोग उन आतंकी संगठनों के साथ खड़े हैं, जो ऐसे बेटियों को बहला-फुसलाकर गलत रास्ते पर लेकर जाते हैं, क्या यह लोग उनके साथ खड़े हैं, जो दुनिया भर में आतंक की घटनाएं बढ़ाते हैं. क्या यह विरोध करने वाले लोग उनके साथ खड़े हैं, जो धर्मांतरण पर मजबूर करते हैं और अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं".
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह विरोध करने वालों को तय करना है कि क्या वे भारत की मासूम बेटियों के साथ खड़े हैं, भारत की सुरक्षा के साथ खड़े हैं, आतंकवादी संगठनों के खिलाफ खड़े हैं या उनके पक्ष में खड़े हैं. यह निर्णय राजनीतिक दलों को करना है कि तुष्टिकरण की राजनीति में वे इतना गिरेंगे कि देश और बेटियों की सुरक्षा से ऊपर उन्हें अपनी राजनीति के लिए वोट और तुष्टिकरण की राजनीति ज्यादा मंजूर होगी.
पहलवानों के प्रदर्शन पर क्या बोले अनुराग ठाकुर ?: जंतर-मंतर में पहलवानों के प्रदर्शन पर अनुराग ने कहा कि "खिलाड़ियों ने कमेटी की मांग की थी, कमेटी का गठन किया गया, जांच की गई. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी. एडहॉक कमेटी का गठन किया गया. एडहॉक कमेटी ने अपना काम शुरू कर दिया. पुलिस को एफआईआर दर्ज करने को कहा गया, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि एफआईआर दर्ज कर जांच करेंगे. जो बातें चाही थी, वो हुई हैं, मेरा अभी भी खिलाड़ियों से आग्रह है कि धरना बंद करें जांच पूरी होने दें".
हिमाचल कांग्रेस पर साधा निशाना:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की तरह हिमाचल में भी सरकार, विधायक और मंत्रियों में तालमेल नहीं है. मुख्यमंत्री से लेकर विधायक और सीपीएस से लेकर मंत्रियों के बीच मनमुटाव चल रहा है. कर्नाटक में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है. जिसपर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को नतीजों का इंतजार करने की हिदायत दी है.
'कहां से कहां पहुंचा धर्मशाला का ग्राफ':धर्मशाला में इसी माह होने वाले IPL मैच को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआई और आईपीएल कमेटी और चेयरमैन का धन्यवादी हूं, जिन्होंने धर्मशाला को लंबे अरसे बाद आईपीएल मैच करवाने का मौका दिया है. वर्ष 2007 के बाद 10-15 सालों में धर्मशाला का ग्राफ कहां से कहां पहुंच गया है. कभी एक भी फ्लाइट नहीं थी, आज कई फ्लाइटस आ रही हैं, कभी एक भी फाइव स्टार होटल नहीं था, अब कई होटल बन गए हैं. पर्यटकों का आंकड़ा भी कई गुना बढ़ गया है, जिसमें क्रिकेट और स्टेडियम का बहुत बड़ा योगदान है.