दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Cabinet Decisions : उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये की गई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपये किए जाने का निर्णय लिया गया.

Union Minister Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By PTI

Published : Oct 4, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 8:56 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय लिया. यह सब्सिडी साल भर में 12 एलपीजी सिलेंडर के लिये मिलेगी. अब 14.2 किलो वजन वाले गैस सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़कर 300 रुपये हो गई है. इस कदम से 9.6 करोड़ परिवारों को लाभ होगा.

मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले यह कदम उठाया गया है. इससे पहले अगस्त में खाना पकाने की गैस के दाम 200 रुपये प्रति सिलेंडर कम किये गये थे. इसके बाद एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर 903 रुपये पर आ गया था. उज्ज्वला लाभार्थी फिलहाल 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिये 703 रुपये देते हैं, जबकि इसका बाजार मूल्य 903 रुपये है. सरकार के इस निर्णय के बाद उन्हें सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिये गये हैं. इसके तहत सब्सिडी उस व्यक्ति के खाते में जाती है, जिसके नाम पर गैस कनेक्शन जारी किया गया हो. सरकार के इस कदम को रसोई गैस की ऊंची कीमतों को लेकर हो रही आलोचना को कुंद करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. विपक्षी दल एलपीजी के ऊंचे दाम को लेकर सरकार की आलोचना करते रहे हैं। कांग्रेस जैसे दल सत्ता में आने पर 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा कर रहे हैं. हालांकि ठाकुर ने यह नहीं बताया कि अतिरिक्त सब्सिडी से सरकार पर कितना वित्तीय बोझ पड़ेगा.

ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने वन देवता के नाम पर तेलंगाना में केंद्रीय आदिवासीविश्वविद्यालय खोलने को भी मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि ये 889 करोड़ की लागत से खुलेगा. इसके अलावा कैबिनेट ने सेंट्रल टर्मरिक बोर्ड बनाने को भी मंजूरी दी. बता दें कि पीएम मोदी ने अपने तेलंगाना दौरे में इसका ऐलान में किया था.

वित्त वर्ष 2022-23 में उज्ज्वला के तहत 6,100 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गयी थी. इसे 2023-24 में बढ़ाकर 7,680 करोड़ रुपये कर दिया गया. सरकार ने गरीब परिवार की महिलाओं को बिना किसी जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिये मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी. इसका मकसद ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को खाना पकाने के लिये स्वच्छ ईंधन तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) उपलब्ध कराना है.

ये भी पढ़ें - PM Ujjwala Yojana: 75 लाख नए गैस कनेक्शन के लिए सरकार ने दी ₹1,650 करोड़ की मंजूरी

Last Updated : Oct 4, 2023, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details