लखनऊ :तालिबान के मुद्दे को लेकर भारत में भी सियासी बाजार गर्म है. अफगानिस्तान से आ रही तस्वीरें पूरी दुनिया को डरा रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भारत में भी इस मसले पर कई लोग बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि यह राजनीतिक रूप से हताश और निराश लोग हैं. हमारे प्रधानमंत्री हमेशा लोगों से संवाद करते रहते हैं. मन की बात में वह कभी पार्टी की बात नहीं करते. सिर्फ देश की बात करते हैं. लोगों को लगता है कि देश के पास एक नेतृत्व है, जो उनके बीच का है. यह हमारे राजनीतिक दलों में हताशा लाता है और वह विरोध करने में ऐसी स्थिति में चले जाते हैं, मालूम होता है कि वह राष्ट्र का विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में तालिबानों के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. सपा सांसद शफीकुर्हमान बर्क, AIMPLB प्रवक्ता और पूर्व मंत्री मौलाना मसूद मदनी के बाद मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana Support Taliban) ने भी तालिबानी आतंकियों का समर्थन किया था. उनका कहना था कि तालिबानी बुरे लोग नहीं हैं. हालात की वजह से वह ऐसे हो गए हैं. इसके साथ ही मशहूर शायर का कहना है कि उन पर भरोसा किया जा सकता है.