नई दिल्ली: केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला शुक्रवार को गृह मंत्रालय में अमरनाथ यात्रा पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि बैठक में अमरनाथ यात्रा से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों के छह सचिव शामिल होंगे.
गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर विभिन्न सचिवों की बैठक बुलाई गई है. जम्मू-कश्मीर के नागरिक प्रशासन, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी और एनएचएआई, बीआरओ, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और खुफिया ब्यूरो के प्रमुख बैठक में शामिल होंगे. बैठक जो भौतिक और वस्तुतः दोनों तरह से होगी, उसमें रक्षा मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, दूरसंचार मंत्रालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव शामिल होंगे.