कोच्चि/कंजिरापल्ली/कोल्लम :गृह मंत्री अमित शाह ने केरल में रोड शो और चुनावी रैलियां कर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि कम्युनिस्ट और कांग्रेस पार्टी ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है.
उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस आती है तो सोलर घोटाला होता है, कम्युनिस्ट आती है तो डॉलर घोटाला होता है. कम्युनिस्ट पूरी दुनिया में खत्म हो गए और कांग्रेस पार्टी भारत में खत्म हो चुकी है.'
उन्होंने कहा कि केरल में बदलाव का समय आ गया है, ई.श्रीधरन जैसे वरिष्ठ ब्यूरोक्रेटस भी भाजपा में इसलिए होते हैं क्योंकि एलडीएफ और यूडीएफ अब केरल का भला नहीं कर सकते.
इससे पहले चैथनूर में शाह ने कहा कि बीजेपी का मानना है कि मंदिरों से जुड़े मुद्दों पर सरकारों को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. इसे भक्तों पर छोड़ देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के कैडरों ने सबरीमाला भक्तों के साथ दुर्व्यवहार किया है. कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकारी विभाग में अपने कैडरों की भर्ती कर अफसरों का राजनीतिकरण किया है. केरल लोक सेवा आयोग कम्युनिस्ट पार्टी का कार्यालय बनकर रह गया है.
शाह ने कहा कि 'एक समय था जब केरल को पर्यटन और विकास का रोल मॉडल माना जाता था. यह सबसे शिक्षित और शांतिप्रिय राज्य के रूप में जाना जाता था. एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया है.'
'पिकनिक के लिए केरल आए थे राहुल'
अमित शाह ने कहा कि 'राहुल गांधी हाल ही में 'पिकनिक' के लिए केरल आए थे. केरल के लोगों को उनसे पूछना चाहिए कि यहां, वे कम्युनिस्टों के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन बंगाल में वे कम्युनिस्टों के साथ हैं यह किस तरह की पार्टी है?
शाह ने कहा कि असम में बदरुद्दीन अजमल के साथ गठजोड़ करते हैं जो घुसपैठ कराते हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ बैठकर सत्ता का सुख भोगते हैं, ऐसी पार्टी मैंने जीवन में नहीं देखी. कांग्रेस पार्टी और उसका नेतृत्व कनफ्यूज है. राहुल से केरल की जनता पूछे कि यहां तो कम्युनिस्टों के खिलाफ लड़ रहे हो और बंगाल में कम्युनिस्टों के साथ ईलू-ईलू कर रहे हो, ये कैसी पार्टी है.?
सीएम विजयन पर निशाना साधा
अमित शाह ने बुधवार को सोना तस्करी मामले को लेकर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि माकपा नेता के घोटाले के मुख्य आरोपी से संबंध थे.
कोट्टायम जिले के कंजिरापल्ली विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने विजयन से पूछा कि सोना तस्करी की मुख्य आरोपी उनके कार्यालय में काम करती थी या नहीं?
दक्षिणी राज्य में चुनाव प्रचार के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से इस सीधे सवाल का जवाब देने का आह्वान करता हूं- सोना तस्करी की मुख्य आरोपी आपके कार्यालय में काम करती थी या नहीं?'
उन्होंने कहा, क्या आपकी सरकार ने इस आरोपी को तीन लाख रुपये महीने का वेतन दिया या नहीं?'
उन्होंने यह भी जानना चाहा कि विजयन के तत्कालीन प्रधान सचिव ने इन आरोपियों की मदद के लिये फोन किया था या नहीं?
मामले के संबंध में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किये गए मुख्य आरोपी, स्वप्ना सुरेश और एम शिवशंकर का नाम लिये बगैर शाह ने पूछा, 'क्या इस आरोपी महिला ने सरकारी खर्च पर प्रमुख सचिव की इजाजत से विदेश के दौरे किये थे?'
भाजपा नेता ने पूछा, 'आरोपी महिला नियमित रूप से मुख्यमंत्री आवास क्यों आती थी? क्या इस आरोपी महिला ने सरकारी खर्च पर प्रमुख सचिव की मंजूरी से विदेश दौरे किये?'
वाम सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने आरोप लगाया कि उसने समूचे प्रशासन को अपने कैडर में तब्दील कर दिया.