देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन होने जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में देश भर के पुलिसिंग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में कुल 6 थीम पर मंथन कर चुनौतियों से पार होने की कोशिश की जाएगी. देवभूमि में आयोजित होने वाली पुलिस साइंस कांग्रेस का ये 49वां कार्यक्रम होगा.
भोपाल में हुई थी 48वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस:इस दौरान कई अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे. हालांकि मुख्य तौर पर फोकस उन 6 थीम पर होगा, जिस पर देशभर से जुड़े तमाम पुलिस के अफसर गृहमंत्री अमित शाह के सामने अपनी बात रखेंगे. इससे पहले 48वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस भोपाल में आयोजित की गई थी. उसी दौरान लिए गए फैसलों को लेकर अब तक किन कामों को किया जा सका है, इस पर मंथन किया जाएगा.
कार्यक्रम को लेकर तैयार हो रहा सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान:दो दिवसीय यह कार्यक्रम 7 और 8 अक्टूबर को FRI में होगा. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है. इस कार्यक्रम की रूपरेखा पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो की तरफ से तैयार की गई है. इससे पहले भी उत्तराखंड में 41वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस हो चुकी है.