दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

All India Police Science Congress: देहरादून में अमित शाह की मौजूदगी में होगा हाईटेक पुलिसिंग पर मंथन, ये होंगी 6 थीम - Amit Shah Uttarakhand visit

Amit Shah in All India Police Science Congress उत्तराखंड में इस बार 49वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. दूसरे दिन राज्यपाल गुरमीत सिंह शिरकत करेंगे. इस दौरान कुल 6 थीमों पर चर्चा की जाएगी. All India Police Science Congress Uttarakhand

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 6:21 AM IST

देहरादून में अमित शाह की मौजूदगी में होगा हाईटेक पुलिसिंग पर मंथन

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन होने जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में देश भर के पुलिसिंग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में कुल 6 थीम पर मंथन कर चुनौतियों से पार होने की कोशिश की जाएगी. देवभूमि में आयोजित होने वाली पुलिस साइंस कांग्रेस का ये 49वां कार्यक्रम होगा.

उत्तराखंड में इस बार 49वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन

भोपाल में हुई थी 48वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस:इस दौरान कई अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे. हालांकि मुख्य तौर पर फोकस उन 6 थीम पर होगा, जिस पर देशभर से जुड़े तमाम पुलिस के अफसर गृहमंत्री अमित शाह के सामने अपनी बात रखेंगे. इससे पहले 48वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस भोपाल में आयोजित की गई थी. उसी दौरान लिए गए फैसलों को लेकर अब तक किन कामों को किया जा सका है, इस पर मंथन किया जाएगा.

कार्यक्रम को लेकर तैयार हो रहा सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान:दो दिवसीय यह कार्यक्रम 7 और 8 अक्टूबर को FRI में होगा. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है. इस कार्यक्रम की रूपरेखा पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो की तरफ से तैयार की गई है. इससे पहले भी उत्तराखंड में 41वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस हो चुकी है.

कार्यक्रम के दूसरे दिन आम लोग होंगे शामिल:इस बार जिन 6 थीम को चुना गया है, उसमें 5G युग में पुलिस व्यवस्था, नारकोटिक्स, पुलिस और केंद्रीय बलों के बीच समन्वय, एनसीआरबी, आंतरिक सुरक्षा और सोशल मीडिया की चुनौतियां और सामुदायिक पुलिसिंग शामिल है. कार्यक्रम के दूसरे दिन आम लोगों को भी आयोजन में शामिल होने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें:गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग, देहरादून का रूट प्लान भी जारी

विभिन्न तकनीकों को किया जाएगा प्रदर्शित:इस दौरान देशभर की पुलिस टेक्नोलॉजी से जुड़ी संस्थाओं की तरफ से प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा. कार्यक्रम में 9 सेशन आयोजित किए जाएंगे और पुलिस एग्जीबिशन में विभिन्न तकनीक को प्रदर्शित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, देहरादून में हटाया जा रहा तारों का जाल, BJP मुख्यालय में भी पुख्ता सुरक्षा

Last Updated : Oct 7, 2023, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details