हजारीबागः बीएसएफ का आज (1दिसंबर) 59 वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर हजारीबाग के मेरू ट्रेनिंग सेंटर में समारोह का आयोजन किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसमेंं बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं. अमित शाह 30 नवंबर को ही हजारीबाग पहुंच चुके हैं.
हजारीबाग में यह आयोजन होना बेहद गर्व की बात है. सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. पहले बीएसएफ का स्थापना दिवस दिल्ली में मनाया जाता था. पिछले दो साल से बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्रों में समारोह का आयोजन हो रहा है. साल 2021 में राजस्थान के जैसलमेर, 2022 में अमृतसर में मनाया गया था. इस बार यह आयोजन हजारीबाग के मेरु में मनाया जा रहा है.
1968 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. राइजिंग डे परेड मे बीएसएफ के सभी फ्रंटियर के कंटिनजेंट की टुकड़ियां भाग लेंगी. जांबाज और सीमा भवानी की बाइक टीम, ऊंट और घुड़सवार दस्ते, प्रशिक्षित श्वान, बीएसएफ एयर विंग के हैलिकॉप्टर, बीएसएफ तोपखाना, आंसु गैस इकाई टेकनपुर, मिर्ची बॉम्ब और एडवेंचर प्रशिक्षण संस्थान की पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन दिखाया जाएगा. साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. परेड में एक हजार से अधिक जवान और अधिकारी शामिल होंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार शाम को ही हजारीबाग पहुंच गए हैं. रांची पहुंचने के बाद बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हजारीबाग पहुंचे. हजारीबाग के लिए उड़ान भरने से पहले रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की. अमित शाह राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होने के बाद हजारीबाग से रांची आएंगे. उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.