चंडीगढ़: 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ हुई कार्रवाई पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है. एक निजी चैनल के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमृतपाल के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस संबंध में लगातार कार्रवाई कर रही है और इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनएसए लगाए जाने के बाद कई लोगों को जेल भेजा गया है. अमित शाह से पूछा गया कि इसके पीछे किसे दोष देना है? तो उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी किसी को दोष देना ठीक नहीं है, यह जांच का विषय है.
हम पंजाब सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं
अपने इंटरव्यू के दौरान अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बारे में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब किसी राज्य में कानून व्यवस्था की बात आती है तो केंद्र की बीजेपी सरकार पक्षपात करती है. इन सभी बातों से ऊपर उठकर चट्टान की तरह उस राज्य के साथ खड़ा होना है, क्योंकि यह देश की बात है, राजनीति की नहीं. इसलिए पंजाब सरकार जो भी कदम उठाना चाहती है, केंद्र सरकार उसके साथ है.
विदेश में भारतीय दूतावासों पर हमले के बारे में बोले अमित शाह
पंजाब में अमृतपाल सिंह पर हुई कार्रवाई का असर विदेशों में भी देखने को मिला है, कई भारतीय दूतावासों पर विदेशों में रह रहे पंजाबियों ने हमला किया है. भारतीय दूतावासों पर हमले के बारे में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि विदेशों में हर भारतीय दूतावास भारत का हिस्सा है.
उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास पर हमला देश पर हमले के समान है. अमित शाह ने कहा कि हमने इस संबंध में दिल्ली में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि हमने विदेश से भी इस संबंध में वीडियो मंगवाए हैं और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.