दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amritpal Singh Case: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पंजाब सरकार के साथ है केंद्र सरकार

'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का नया विडियो बाहर आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उस पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पंजाब सरकार के साथ है.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Mar 30, 2023, 5:17 PM IST

चंडीगढ़: 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ हुई कार्रवाई पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है. एक निजी चैनल के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमृतपाल के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस संबंध में लगातार कार्रवाई कर रही है और इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनएसए लगाए जाने के बाद कई लोगों को जेल भेजा गया है. अमित शाह से पूछा गया कि इसके पीछे किसे दोष देना है? तो उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी किसी को दोष देना ठीक नहीं है, यह जांच का विषय है.

हम पंजाब सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं

अपने इंटरव्यू के दौरान अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बारे में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब किसी राज्य में कानून व्यवस्था की बात आती है तो केंद्र की बीजेपी सरकार पक्षपात करती है. इन सभी बातों से ऊपर उठकर चट्टान की तरह उस राज्य के साथ खड़ा होना है, क्योंकि यह देश की बात है, राजनीति की नहीं. इसलिए पंजाब सरकार जो भी कदम उठाना चाहती है, केंद्र सरकार उसके साथ है.

विदेश में भारतीय दूतावासों पर हमले के बारे में बोले अमित शाह

पंजाब में अमृतपाल सिंह पर हुई कार्रवाई का असर विदेशों में भी देखने को मिला है, कई भारतीय दूतावासों पर विदेशों में रह रहे पंजाबियों ने हमला किया है. भारतीय दूतावासों पर हमले के बारे में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि विदेशों में हर भारतीय दूतावास भारत का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास पर हमला देश पर हमले के समान है. अमित शाह ने कहा कि हमने इस संबंध में दिल्ली में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि हमने विदेश से भी इस संबंध में वीडियो मंगवाए हैं और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

खालिस्तान पर बोले अमित शाह

एक निजी चैनल के कार्यक्रम में खालिस्तान के मुद्दे पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि खालिस्तान की मांग 90 के दशक से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि देश में रहने वाला हर सिख अलग देश की मांग नहीं कर रहा है. अमित शाह ने कहा कि देश की आजादी में सबसे ज्यादा योगदान पंजाबियों का है, जिन्हें पूरा देश सलाम करता है और इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

बता दें कि बीते दिन अमृतपाल सिंह ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो की पड़ताल के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. ज्ञात हो कि वीडियो जारी करने वाले अमृतपाल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से दरसी के मौके पर सरबत खालसा बुलाने की अपील की है और साथ ही कहा है कि मैं चल रहा हूं.

यूके से अपलोड किया गया वीडियो

पुलिस अमृतपाल द्वारा जारी वीडियो की गंभीरता से जांच कर रही है. इसके साथ ही सूत्रों से खबर यह भी है कि अमृतपाल सिंह का वीडियो तीन आईपी एड्रेस के जरिए प्रसारित किया गया था. ऐसी भी जानकारी है कि वीडियो यूनाइटेड किंगडम (यूके) से अपलोड किया गया है और यह वीडियो करीब 3 दिन पहले उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड किया गया था. जिस YouTube खाते से वीडियो अपलोड किया गया था, उसे भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है.

पढ़ें:अमृतपाल को फगवाड़ा तक पहुंचाने वाली कार का मिला सुराग, पीलीभीत के जत्थेदार के नाम पर है वाहन

वीडियो सामने आने के बाद से ही लापता हुए अमृतपाल के परिजन

अमृतपाल का वीडियो सामने आने के बाद बुधवार से ही अमृतपाल सिंह के माता पिता और पत्नी लापता हो गए हैं. उसके घर पर ताला लगा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल का परिवार पुलिस की निगरानी में है. अमृतपाल के परिवार के बारे में पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि बुधवार को उसका परिवार अकाल तख्त साहिब पर जत्थेदार से मिलने की कोशिश कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details