नई दिल्ली : ब्रिटेन ने छह दिन पहले घोषणा की थी कि उन भारतीय यात्रियों, जिन्होंने कोविशील्ड की दोनों खुराक या इसके द्वारा अनुमोदित किसी अन्य टीके की सभी खुराक लगवाई होंगी, उन्हें 11 अक्टूबर से आगमन पर दस दिन के पृथक-वास में रहने की आवश्यकता नहीं होगी.
ब्रिटेन के इस फैसले के बाद भारत ने भी वहां के नागरिकों के लिए नरम रुख अपनाया है. यूके से भारत आने वाले नागरिकों के लिए 1 अक्टूबर 2021 को जो दिशानिर्देश जारी किए थे उन्हें वापस ले लिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय आगमन पर 17 फरवरी, 2021 के पहले के दिशानिर्देश यूके से भारत आने वालों के लिए लागू होंगे.