दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : चोरों के हौसले बुलंद, तमंचे की नोक पर लूट - चोरों के हौसले बुलंद

रांची में चोरों के हौसले बुलंद हैं. लगातार अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में 23 मई को हुए लूटकांड का अब सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे दो अपराधी कोरियर ऑफिस में लूटपाट करते हैं. अपराधियों ने कूरियर ऑफिस से तीन लाख रुपए लूट लिए.

लूट
लूट

By

Published : May 25, 2021, 10:26 PM IST

रांची : मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में 23 मई को हुए दिनदहाड़े लूट कांड का अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि हेलमेट पहने हथियारबंद दो अपराधी किस तरह एक कूरियर कंपनी के ऑफिस में बेखौफ होकर तीन लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देते हैं और फिर आसानी से वहां से फरार हो जाते हैं.

तमंचे की नोक पर लूट

क्या है सीसीटीवी फुटेज में

सीसीटीवी फुटेज में ये साफ नजर आ रहा है कि मैक्लुस्कीगंज - धुर्वा चौक पर स्थित ईकॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड कूरियर के ऑफिस में हेलमेट पहने दो अपराधी अचानक अंदर आते हैं और आते के साथ ही एक अपराधी पिस्टल निकाल लेता है. ऑफिस के अंदर प्रवेश करने के बाद दोनों अपराधी कुरियर के ऑफिस का शटर भी गिरा देते हैं. उसके बाद ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों को हथियार के बल पर अपराधी अपने कब्जे में ले लेते हैं और लूटपाट करना शुरू कर देते हैं. इस दौरान जब कुरियर ऑफिस के दोनों कर्मचारी जब अपराधियों का विरोध करने की कोशिश करते हैं तब दोनों अपराधी गोली मारने की धमकी देते हैं, जिसकी वजह से दोनों शांत हो जाते हैं.

ऑफिस में 10 मीनट तक रहे अपराधी

हेलमेट पहने दोनों अपराधी कुरियर कंपनी के ऑफिस में लगभग 10 मिनट तक रहे. इस दौरान उन्होंने हथियार के बल पर ऑफिस में रखे लगभग तीन लाख रुपए लूट लिए और फिर दोनों कर्मचारियों को धमकाते हुए मौके से फरार हो गए.

पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : अज्ञात बंदूकधारियों ने बारामूला के बैंक से लूटी नकदी, तलाश जारी

मामले में एक की हुई गिरफ्तारी

जिस स्थान पर अपराधियों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है. उसके आसपास सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहते हैं. लेकिन उसके बावजूद अपराधियों ने हिम्मत दिखाते हुए दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने लूट कांड में शामिल एक अपराधी को धर दबोचा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details