दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के गुर्गे को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार - mumbai serial bomb blast

यूपी एसटीएफ (UP STF) ने मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड डी कंपनी के अबू सलेम (Abu Salem) के कुख्यात अपराधी जफर सुपारी और खान मुबारक के सहयोगी को गिरफ्तार किया है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

underworld
underworld

By

Published : Nov 25, 2021, 5:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :यूपी एसटीएफ (UP STF) ने मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट (mumbai serial bomb blast) के मास्टरमाइंड डी कंपनी अबू सलेम (Abu Salem) के कुख्यात अपराधी जफर सुपारी और खान मुबारक के सहयोगी को गिरफ्तार किया है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. यह अबू सलेम और खान मुबारक का पैसा एनसीआर में प्रॉपर्टी (Property in NCR) में लगाने की धमकी देकर वसूली करता था. इतना ही नहीं प्रॉपर्टी में रकम लगाने वालों का पैसा भी हड़प लेता था. चार साल पहले नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. एसटीएफ और नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस (Noida Police) के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस जिंदा बरामद किया गया है.

एसपी एसटीएफ मेरठ कुलदीप नारायण ने बताया कि आरोपी हरीश खान (accused harish khan) ने पूछताछ में बताया कि वह अंजुमन इस्लाम कॉलेज मुंबई से 12वीं पास है. वह मूल रूप से जौनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. साल 2004 में वह अपने परिवार के साथ मुंबई चला गया, जहां अबू सलेम ने गजेंद्र सिंह से हरीश खान की मुलाकात कराई. वहीं से एक दूसरे के संपर्क में आए. हरीश खान और गजेंद्र ने नोएडा में कई लोगों को फर्जी प्लॉट दिखाकर वर्ष 2014-15 में काफी पैसा कमाया था. गजेंद्र सिंह को एसटीएफ ने 15 जुलाई 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

कुख्यात अपराधी जफर सुपारी और खान मुबारक का सहयोगी गिरफ्तार

नोएडा (Noida) के मोरना निवासी गजेंद्र सिंह को वसूली और प्रॉपर्टी के नाम पर लोगों के पैसे हड़पने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में हरीश खान फरार चल रहा था. उसके खिलाफ भी सेक्टर-20 कोतवाली में मुकदमा दर्ज था. सूचना मिली थी कि हरीश खान नोएडा आने वाला है. सूचना के आधार पर यूपी एसटीएफ (UP STF) और सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस (Noida Police) ने आरोपी को धर दबोचा.

पढ़ेंःMahendra Bhati Murder Case : आरोपी करण पाल यादव कोर्ट से रिहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details