अल्बानिया में होने वाली अंडर-23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रायल शुरू सोनीपत: सोनीपत के बहालगढ़ स्थित साईं स्टेडियम में अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए ट्रायल शुरू हो चुके हैं. पहलवानों का ये ट्रायल 12 अक्टूबर तक चलेंगे. इन मुकाबलों में जीतने वाले पहलवान अल्बानिया की राजधानी तिराना में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारत से महिला और पुरुष समेत कुल 40 पहलवानों की टीम अल्बानिया जायेगी.
अल्बानिया में 23 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर तक अंडर-23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप का आयोजन होना है, जिसके लिए देश के पहलवान सोनीपत के साईं स्टेडियम में 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले ट्रायल में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि भारतीय कुश्ती फेडरेशन के भंग होने पर ओलंपिक संघ और सरकार द्वारा बनाई गई एडहॉक कमेटी अब कुश्ती के ट्रायल ले रही है.
ये भी पढ़ें-Asian Games 2023: एशिनय गेम्स में दीपक पूनिया ने जीता रजत पदक, पिता बोले- हम हार नहीं मानते, ओलंपिक में गोल्ड लाएगा बेटा
11 अक्टूबर को पहले दिन सोनीपत के साई स्टेडियम में आयोजित हो रहे इस ट्रायल में ग्रीको और फ्री स्टाइल कुश्ती के महिला और पुरुष पहलवानों ने ट्रायल दिया. आपको बता दे कि अंडर 23 में महिला और पुरुष कैटेगरी के 40 पहलवान विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने अल्बानिया जायेंगे.
एडहॉक कमेटी के सदस्य ज्ञान सिंह की निगरानी में ये ट्रायल हो रहा है. उन्होंने कहा कि अल्बानिया में होने वाली अंडर 23 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप के लिए यहां पर महिला और पुरुषों के ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी पहलवानों को ट्रायल में हिस्सा लेने का मौका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी वेट कैटेगरी के पहलवानों को यहीं से चुनकर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भेजा जाएगा.
ज्ञान सिंह ने कहा कि हमें अच्छा लगा कि देश के पहलवानों ने एशियाई खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन अगर ब्रॉन्ज की जगह गोल्ड मेडल ज्यादा आते तो हमें और भी गर्व होता. उन्होंने कहा की कुश्ती पिछले काफी समय से परेशान है, जिसके चलते ये हुआ है. जो कमेटी गठित की गई है उसके सदस्यों में भी तालमेल का अभाव है. दो सदस्यों में अशोक कुश्ती से हैं और दो बाहर से लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-Asian Games 2023: एशियन गेम्स में हरियाणा की सोनम मलिक के ब्रांज मेडल जीतने पर घर में खुशी, पिता बोले- गोल्ड का मलाल